scriptबगैर लाइसेंस के चल रहा फर्नीचर का कारखाने | Furniture factory running without license | Patrika News
छिंदवाड़ा

बगैर लाइसेंस के चल रहा फर्नीचर का कारखाने

५८ नग सागौन की चरपट जब्त

छिंदवाड़ाSep 14, 2019 / 05:27 pm

sunil lakhera

बगैर लाइसेंस के चल रहा फर्नीचर का कारखाने

बगैर लाइसेंस के चल रहा फर्नीचर का कारखाने

सांवरी बाजार . ग्राम गोविंदवाड़ी में बगैर लाइसेंस के चल रहा फर्नीचर का कारखाने से 58 नग अवैध सागौन की चरपट छिंदवाड़ा वन विभाग उडऩदस्ता टीम ने कार्रवाई करते हुए जब्त की है।
वन वृत्त उडऩदस्ता प्रभारी राजेश कुमार बागड़ी ने बताया कि सीसीएफ केके गुरबाणी के निर्देश पर और सिल्लेवानी एसडीओ आर एस धुर्वे के मार्गदर्शन में छापामार कार्रवाई की गई जिसमें लावाघोघरी के ग्राम गोविन्दवाड़ी में गोलू उइके के घर से 5८ नग सागौन चरपट और लठ्ठे पकड़े गए हैं जिस पर मामला कायम कर जांच में लिया गया है। चरपट और लठ्ठा का बाजार मूल्य लगभग 40 हजार बताई जा रही है छापामार कार्रवाई में उडऩदस्ता प्रभारी राजेश कुमार बागड़ी, वनपाल राजन देवरिया, वनरक्षक धर्मेन्द्र भानु प्रताप सिंह, विजय अग्रवाल, वाहिद अली, सहसराम धुर्वे, शेषराव उईके सहित अन्य शामिल थे। इस पूरी कार्रवाई में चौंकाने वाली बात यह है कि विभागीय अमले में यह पता करने की कोशिश नहीं की है कि अवैध सागौन कहां से लाई गई है।

Home / Chhindwara / बगैर लाइसेंस के चल रहा फर्नीचर का कारखाने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो