scriptGood words: युवा विद्वान की बातें सुनकर हर कोई हुआ भावविभोर, पढि़ए पूरी खबर | Good words: Everyone proud after hearing the words of the young man | Patrika News
छिंदवाड़ा

Good words: युवा विद्वान की बातें सुनकर हर कोई हुआ भावविभोर, पढि़ए पूरी खबर

स्वाध्याय भवन गोल गंज में जैन दर्शन की विशेष शिक्षण कक्षा आयोजित की जा रही है।

छिंदवाड़ाNov 12, 2019 / 12:00 pm

ashish mishra

Good words: युवा विद्वान की बातें सुनकर हर कोई हुआ भावविभोर, पढि़ए पूरी खबर

Good words: युवा विद्वान की बातें सुनकर हर कोई हुआ भावविभोर, पढि़ए पूरी खबर


छिंदवाड़ा. स्वाध्याय भवन गोल गंज में जैन दर्शन की विशेष शिक्षण कक्षा आयोजित की जा रही है। शिक्षण कक्षा में युवा विद्वान डॉ. विवेक जैन ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि अष्टान्हिका महापर्व शाश्वत पर्व है जो वर्ष में तीन बार कार्तिक, फाल्गुन एवं आषाढ़ माह में आता है। जिसे देवतागण विशेष रूप से मनाते हैं जो नन्दीश्वरदीप की वन्दना करते हुए वहां विराजमान मनोहारी आकृत्तिम जिनबिम्बों की आठ दिनों तक विशेष पूजन करके आराधना करते हैं। हम मनुष्यगणों का वहां जाना संभव नही है, इसीलिए हम भक्ति भाव पूर्वक अपनी शक्ति एवं भक्ति, व्रत, नियम, संयम के साथ यहीं पर दिगम्बर जिनालयों में विराजमान भगवन्तों के समक्ष पूजन विधान कर आत्म साधना एवं धर्माराधना कर मां जिनवाणी का स्वाध्याय करते हुए तीर्थंकर भगवन्तों द्वारा प्रतिपादित मोक्षमार्ग को समझकर आचार्य भगवन्तों द्वारा दिखाए गए मुक्ति के मार्ग पर चलकर भक्त से भगवान बनने का मार्ग प्रशस्त करते हैं।
कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा पर आज होगी महापर्व की पूर्णता
कार्तिक शुक्ल अष्टमी से प्रारंभ हुए आत्म साधना एवं धर्माराधना के अनादि निधन शाश्वत पर्वाधिराज अष्टान्हिका की पूर्णता मंगलवार को कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा पर होगी। अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के प्रांतीय मीडिया प्रभारी दीपकराज जैन ने बताया कि मंगलमय प्रसंग का शुभारंभ नई आबादी गांधी स्थित श्री पाŸवनाथ जिनालय में सुबह श्री जिनबिंम्ब प्रक्षालन से होगा। इसके पश्चात देव-शास्त्र-गुरु पूजन होगा। नंदीश्वर पूजन के साथ आठ दिनों से चल रहे श्री प्रवचनसार मण्डल विधान की विधिवत पूर्णता जयमाल, शांति पाठ के साथ अर्घ समर्पित कर की जाएगी।

Home / Chhindwara / Good words: युवा विद्वान की बातें सुनकर हर कोई हुआ भावविभोर, पढि़ए पूरी खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो