scripteducation: सरकारी स्कूलों में सिखाया जाएगा अंग्रेजी बोलना, यह कर रहे प्रयास | Government schools will be taught to speak English, This effort | Patrika News
छिंदवाड़ा

education: सरकारी स्कूलों में सिखाया जाएगा अंग्रेजी बोलना, यह कर रहे प्रयास

– माशिमं तथा ब्रिटिश काउंसिल के संयुक्त प्रयास से शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

छिंदवाड़ाOct 13, 2019 / 12:01 pm

Dinesh Sahu

education: सरकारी स्कूलों सिखाया जाएगा अंग्रेजी बोलना, यह कर रहे प्रयास

education: सरकारी स्कूलों सिखाया जाएगा अंग्रेजी बोलना, यह कर रहे प्रयास

छिंदवाड़ा/ अब शासकीय स्कूलों के बच्चे भी फर्राटेदार अंग्रेजी भाषा में बात कर सकेंगे। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल तथा ब्रिटिश काउंसिल के संयुक्त प्रोजेक्ट के माध्यम से जिले के 90 शिक्षकों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत अंग्रेजी विषय के शिक्षक स्कूलों में विद्यार्थियों को अंग्रेजी बोलना सिखाएंगे। हालांकि शुरुआत में कक्षा नवमीं से लेकर बारहवीं तक बच्चों को इंग्लिस स्पोकन कोर्स के लिए तैयार किया जाएगा।
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के एडीपीसी राजीव साठे ने बताया कि जिले के चयतिन शिक्षकों को 15 से 19 अक्टूबर के बीच ब्रिटिश काउंसिल के मास्टर टे्रनर प्रशिक्षित करेंगे, जिसके लिए शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा में कार्यशाला आयोजित की गई है।
बताया जाता है कि आगामी सत्र में अंग्रेजी को स्पोकन विषय के रूप में शामिल किया जा सकता है, जिसके लिए विभाग में वर्ष 2022 तक विद्यार्थियों को इंग्लिस बोलना सीखाने का लक्ष्य रखा है। उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य शासकीय स्कूलों से पासआउट विद्यार्थियों का आइआइटी, मेडिकल सहित अन्य बड़े संस्थानों में सक्षम साबित हो सके तथा अंग्रेजी नहीं बोल पाने की झिझक खत्म किया जाना है।
इन विकासखंड से शिक्षकों का हुआ चयन –


विकासखंड शिक्षकों की संख्या

छिंदवाड़ा 35

मोहखेड़ 09

परासिया 08

जुन्नारदेव 06

तामिया 01

सौंसर 09

चौरई 05
बिछुआ 07

पांढुर्ना 06

अमरवाड़ा 03

हर्रई 01

इन नियमों का करना होगा पालन –

1. प्रशिक्षण के दौरान शिक्षक कक्षा छोडकऱ नहीं जा सकेंगे।
2. प्रशिक्षण के दौरान नियमित एवं अनुशासित रहना होगा अनिवार्य।
3. शिक्षकों की उपस्थिति ऑनलाइन होगी दर्ज तथा देरी से आने पर मानी जाएगी अनुपस्थिति और कटेगा वेतन।

4. शिक्षकों की सुबह 9.30 बजे तक प्रविष्टि होने के बाद राज्य को उपलब्ध कराई जाएगी।
5. शिक्षकों को प्रश्क्षिण मॉड्यूल प्रशिक्षण स्थल पर उपलब्ध कराया जाएगा।

6. अनुपस्थित शिक्षकों का पांच दिवस का वेतन काटा जाएगा।

Home / Chhindwara / education: सरकारी स्कूलों में सिखाया जाएगा अंग्रेजी बोलना, यह कर रहे प्रयास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो