scriptपेड़ों में उलझ रहे हाइटेंशन लाइन के तार | Hitching line wire entangled in trees | Patrika News
छिंदवाड़ा

पेड़ों में उलझ रहे हाइटेंशन लाइन के तार

ग्रामीणों ने बताया कि भविष्य में आंधी तूफान के कारण वह सूखे हुए पेड़ लाइन पर गिर सकते हैं एवं बड़ी दुर्घटना हो सकती है ।

छिंदवाड़ाMar 31, 2019 / 06:29 pm

Sanjay Kumar Dandale

हाइटेंशन लाइन के तार

हाइटेंशन लाइन के तार

पारडसिंगा. नागपुर- छिंदवाड़ा मार्ग पर बसा ग्राम सातनुर में अंतरराज्यीय जांच चौकी के समीप ग्राम पंचायत सातनुर का यात्री प्रतीक्षालय इन दिनों खतरे में है।
यहां पर सूखे पेड़ के नीचे से हाइटेंशन लाइन गुजरी है जो चालू रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि भविष्य में आंधी तूफान के कारण वह सूखे हुए पेड़ लाइन पर गिर सकते हैं एवं बड़ी दुर्घटना हो सकती है । इस संबंध में ग्राम पंचायत सातनुर को एवं बिजली कंपनी के कर्मियों को जानकारी देने के बाद भी सुधार नहीं किया जा रहा है।
सातनपुर टी पॉइंट पर ग्राम पंचायत का प्रतीक्षालय बना है जहां पर यात्रीगण खड़े रहते हैं यहां से ही विद्युत के तार जाने के कारण तथा विद्युत के तार के पास से सूखे पेड़ खड़े होने के कारण कोई बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती हैग्रामीणों की मांग है कि उस सुखे पेड़ों को काट कर अलग कर देना चाहिए ताकि कोई अनहोनी या बड़ी घटना होने से बच सके। बिजली विभाग से व्यवस्था की मांग की है।

Home / Chhindwara / पेड़ों में उलझ रहे हाइटेंशन लाइन के तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो