scriptपांच इ-टिकट एजेंटों पर आरपीएफ की है टेढ़ी नजर | indian railway | Patrika News
छिंदवाड़ा

पांच इ-टिकट एजेंटों पर आरपीएफ की है टेढ़ी नजर

आरपीएफ क्राइम ब्रांच द्वारा कार्रवाई से कालाबाजारी करने वाले रेलवे इ-टिकट एजेंटों के होश उड़ गए हैं।

छिंदवाड़ाOct 08, 2018 / 12:32 pm

ashish mishra

patrika news

पांच इ-टिकट एजेंटों पर आरपीएफ की है टेढ़ी नजर


छिंदवाड़ा. आरपीएफ क्राइम ब्रांच द्वारा बीते दिनों शहर में की गई कार्रवाई से कालाबाजारी करने वाले रेलवे इ-टिकट एजेंटों के होश उड़ गए हैं। वहीं दूसरी तरफ आरपीएफ क्राइम ब्रांच को जिले में पर्सनल आइडी से इ-टिकट की बड़े पैमाने पर कालाबाजारी की सूचना मिली है। हालांकि क्राइम ब्रांच को शुक्रवार रात कई दुकानों पर छापेमारी के दौरान बड़ी सफलता हाथ नहीं लग पाई। जानकारी के अनुसार जिले के पांच इ-टिकट एजेंट पर आरपीएफ की टेढ़ी नजर है। इन जगहों पर आरपीएफ को पर्सनल आइडी से इ-टिकट की कालाबाजारी करने की शिकायत भी मिल चुकी है। इस सम्बंध में आरपीएफ थाना प्रभारी मनीष कुमार का कहना है कि हम लगातार निगाहें गड़ाए हुए हैं। केवल छिंदवाड़ी ही नहीं बल्कि सिवनी से भी शिकायत आई है। लिस्ट बनाई जा रही है। जल्द ही बड़ी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि शुक्रवार रात नागपुर से आरपीएफ क्राइम ब्रांच ने छिंदवाड़ा में इ-टिकट एजेंटों की दुकानों पर छापा मारा था। सभी दुकानों पर दस्तावेजों की जांच की गई। मानसरोवर कॉम्प्लैक्स स्थित मम्मीजी ट्रेवल्स के यहां इ-टिकट की कालाबाजारी पाए जाने पर दुकान संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
कई वर्षों से फल-फूल रहा गोरखधंधा
पर्सनल आइडी से इ-टिकट अधिक दाम पर बेचने का गोरखधंधा कई वर्षों से छिंदवाड़ा में ही नहीं बल्कि आसपास के कई जिलों में भी फल-फूल रहा है। हालांकि इस सम्बंध में अभी तक प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पाई है। आरपीएफ क्राइम ब्रांच ने जिस समय दुकानों पर छापा मारा उस समय संचालक दुकान बंद कर घर चले गए थे। वहीं कुछ संचालकों को टीम के छापेमारी की भनक लग गई, इससे वह पकड़ में नहीं आ पाए। आरपीएफ क्राइम ब्रांच ने जिस समय दुकानों पर छापा मारा उस समय संचालक दुकान बंद कर घर चले गए थे। वहीं कुछ संचालकों को टीम के छापेमारी की भनक लग गई, इससे वह पकड़ में नहीं आ पाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो