scriptइतवारी-छिंदवाड़ा पैसेंजर ट्रेन से पूरा नहीं हो रहा मकसद | Itwari-Chhindwara passenger train is not fulfilling the purpose | Patrika News
छिंदवाड़ा

इतवारी-छिंदवाड़ा पैसेंजर ट्रेन से पूरा नहीं हो रहा मकसद

चौरई विधायक चौधरी सुजीतसिंह ने इतवारी – छिंदवाड़ा पैसेंजर ट्रेन को चौरई तक चलाने की मांग की है । इस बाबत विधायक ने मंडल रेल प्रबंधक नागपुर को पत्र लिखा है।

छिंदवाड़ाJul 30, 2021 / 01:01 pm

Rahul sharma

After the second wave subsides, now the knock of Delta Plus, traveling in passenger trains indiscriminately without masks

After the second wave subsides, now the knock of Delta Plus, traveling in passenger trains indiscriminately without masks

छिन्दवाड़ा/ चौरई. चौरई विधायक चौधरी सुजीतसिंह ने इतवारी – छिंदवाड़ा पैसेंजर ट्रेन को चौरई तक चलाने की मांग की है । इस बाबत विधायक ने मंडल रेल प्रबंधक नागपुर को पत्र लिखा है। पत्र में यात्रियों की सुविधाओं के लिए इतवारी -छिंदवाड़ा -इतवारी पैसेंजर ट्रेन 02120 एवं 02119 को चौरई तक बढ़ाने की मांग की है । ज्ञात हो कि मार्च में छिंदवाड़ा से चौरई सीआरएस होने के बाद से चौरई के लोगों द्वारा लगातार इसकी मांग की जा रही है। टैक्सी चालक वसूल रहे मनमाना किराया : कोरोना काल से जैसे -तैसे उबरे लोगों को अब महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। छिंदवाड़ा, सौसर ,नागपुर जाने के लिए मोटा किराया देना पड़ रहा है। नागपुर के लिए बस सेवाएं बंद होने से कई टैक्सी चालक मनमाना किराया वसूल रहे हैं। सौंसर से सावन (नागपुर) का किराया 500 तक वसूल रहे हैं ।नागपुर- छिंदवाड़ा मार्ग पर कुछ टैक्सी संचालक चोरी छिपे आ जा रहे हैं। उन्होंने अपनी नई व्यवस्था कर ली है। एक टैक्सी यात्रियों को नागपुर से मध्य प्रदेश की सीमा तक पहुंचाती है । सीमा पर टैक्सी बदलकर यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया जाता है ।छिंदवाड़ा से आने वाले टैक्सी चालक सावनेर से यात्रियों को दूसरी गाड़ी में बिठा देते हैं।

Home / Chhindwara / इतवारी-छिंदवाड़ा पैसेंजर ट्रेन से पूरा नहीं हो रहा मकसद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो