scriptमंदिर के शिखर पर कलश स्थापित | Kalash installed on the top of the temple | Patrika News
छिंदवाड़ा

मंदिर के शिखर पर कलश स्थापित

साईं बाबा को लगाया छप्पन भोग

छिंदवाड़ाMay 16, 2019 / 12:22 pm

Rajendra Sharma

Kalash installed on the top of the temple

Kalash installed on the top of the temple

छिंदवाड़ा. लोनिया करबल स्थित शिरडी साईं बाबा मंदिर के शिखर पर बुधवार को कलश की स्थापना मंत्रोच्चार के साथ की गई। शिरडी साईं संस्थान से जुड़े मुख्य पुजारी सुलाखे महाराज और प्रमोद मेढ़ी की विशेष उपस्थिति में यह कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर बड़ी संख्या में साईं भक्त उपस्थित थे। तीन दिवसीय इस विशेष महोत्सव का शुभारम्भ 13 मई को हुआ था।
बुधवार को सुबह दस बजे से विधिवत पूजा-अर्चना की गई। शिखर कलश को पवित्र कर विशेष विधान लगभग दो घंटे तक चला। दोपहर को 12 बजे गाजे बाजे और जयघोष के साथ मंदिर के शिखर पर चमचमाता कलश स्थापित किया गया। इसके बाद हवन-पूजन का कार्यक्रम शुरू हुआ। साईं नाथ सर्वधर्म समन्वय सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम के आखिरी दिन साईं भक्तों ने विधि-विधान के साथ यज्ञ में आहुति समर्पित की। इसके बाद साईं बाबा को 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया गया। शाम पांच बजे से महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम शुरू हुआ जो रात दस बजे तक चला।

Home / Chhindwara / मंदिर के शिखर पर कलश स्थापित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो