script30 जून तक ऋण नहीं चुकाया तो देना पड़ेगा ब्याज | kisan rin | Patrika News
छिंदवाड़ा

30 जून तक ऋण नहीं चुकाया तो देना पड़ेगा ब्याज

प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के माध्यम से अल्पकालीन फसल ऋण लेने वाले कृषकों का ड्यू डेट 30 जून

छिंदवाड़ाJun 19, 2021 / 05:04 pm

mantosh singh

chhindwara_1.jpg

छिंदवाड़ा. प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के माध्यम से अल्पकालीन फसल ऋण लेने वाले कृषकों को ड्यू डेट 30 जून तक चुकौती करने पर ही शून्य प्रतिशत ब्याज सहायता योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा, जबकि डिफाल्टर कृषकों को राज्य शासन एवं केंद्र शासन से प्राप्त होने वाली अतिरिक्त ब्याज अनुदान तथा प्रोत्साहन राशि की पात्रता नहीं होगी। यह राशि सात प्रतिशत की दर से कृषक को ही ऋण वितरण दिनांक से ड्यू दिनांक तक भुगतान करना होगा। इधर जिले की शाखा कुण्डालीकलां, रोहनाकलां, बनगांव व परासिया जिले में सबसे पीछे है। उक्त शाखाओं को सशक्त कार्य योजना तैयार कर 30 जून 2021 तक प्रगति में सुधार लाते हुए निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति के निर्देश दिए गए।

नोटिस से पीएम आवास रहवासियों में मचा हडक़म्प
विगत दिनों नगर निगम के अमले द्वारा पीएम आवास पहुंचकर ऐसे लोगों को नोटिस थमाया गया जो या तो वहां निवास नहीं कर रहे हैं या किसी और को किराए से दिए हुए हैं। ऐसे रहवासियों को निगम ने बाहर का रास्ता दिखाने के लिए तीन दिन का समय भी दिया है। निगम ने ऐसे करीब 500 आवासों को खाली कराने के उद्देश्य से नोटिस जारी किया है। हालांकि अभी भी कई ब्लॉकों तक निगम कर्मचारी नहीं पहुंच पाए हैं जहां किराए से लोग रह रहे हैं।

Home / Chhindwara / 30 जून तक ऋण नहीं चुकाया तो देना पड़ेगा ब्याज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो