scriptLok Sabha Election 2024 : चुनावी सभा के दौरान कमलनाथ की जनता से भावुक अपील, कहा- आखिरी दम तक मेरा साथ दीजिए | loksabha election 2024 campaigning Kamal Nath emotional appeal to public during election rally chhindwara said- support me till my last breath | Patrika News
छिंदवाड़ा

Lok Sabha Election 2024 : चुनावी सभा के दौरान कमलनाथ की जनता से भावुक अपील, कहा- आखिरी दम तक मेरा साथ दीजिए

MP Politics News : पूर्व सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा की जनता से कमलनाथ ने भावुक अपील करते हुए कहा है कि आप आखरी दम तक मेरा साथ देना।

छिंदवाड़ाMar 29, 2024 / 05:46 pm

Himanshu Singh

kamalnath_.jpg

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने जनता से भावुक अपील की है। परासिया के बीजगोरा में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कमलनाथ ने कहा एमपी में 20 साल से बीजेपी की सरकार है। ये बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन छिंदावाड़ा की जनता का काम तो मैं ही करता हूं। आगे उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा की जनता के काम नहीं रुकेंगे।सबके काम करने की गारंटी मैं लेता हूं।

 


पूर्व सीएम कमलनाथ ने जनता से भावुक अपील करते हुए कहा कि आप आखिरी दम तक मेरा साथ देना। छिंदवाड़ा की परासिया विधानसभा के बीजागोरा में कमलनाथ ने कहा कि मैंने पिछले 44 साल में छिंदवाड़ा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है और आगे भी कोई कसर नहीं छोडूंगा। कमलनाथ छिंदवाड़ा की परासिया विधानसभा के बीजागोरा में कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ के समर्थन में एक सभा को संबोधित कर रहे थे।
ये भी पढ़ें – Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस विधायक हो सकते हैं बीजेपी में शामिल, सोशल मीडिया से हटाया पार्टी का नाम

https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1773640977674043425?ref_src=twsrc%5Etfw

 


पहले चरण का मतदान छिंदवाड़ा,मंडला, जबलपुर, सीधी, शहडोल और बालाघाट में 19 अप्रैल को होगा। छिंदवाड़ा से कांग्रेस ने पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को टिकट दिया है। वहीं बीजेपी ने विवेक साहू बंटी को मैदान में उतारा है।

Home / Chhindwara / Lok Sabha Election 2024 : चुनावी सभा के दौरान कमलनाथ की जनता से भावुक अपील, कहा- आखिरी दम तक मेरा साथ दीजिए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो