
मध्यप्रदेश में कांग्रेस के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच छिंडवाड़ा से कांग्रेस के लिए बुरी खबर आ रही है। दरअसल, अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह ने सोशल मीडिया प्रोफाइल से अपना नाम हटा लिया है।इसी के साथ वह अपनी पत्नी के साथ सीएम हाउस भी पहुंचे हैं। जिससे राजनीतिक गलियारों में चर्चा चल रही है कि कमलेश शाह अब बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।
वर्तमान अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह की बीजेपी में जाने की अटकलें तेज बताई जा रही है।अभी विधायक राजधानी भोपाल में हैं। वहीं उनके निज सचिव को फोन इंगेज आ रहा है। जिससे कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं विधायक कमलेश शाह को उनके समर्थकों द्वारा लगातार फोन किया जा रहा है। लेकिन उनके फोन नहीं उठाए जा रहे हैं।
अमरवाड़ा से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह लगातार तीन बार से विधायक हैं। उनकी पत्नी माधवी शाह नगर पंचायत अध्यक्ष रह चुकीं हैं। कमलेश पूर्व सीएम कमलनाथ के करीबी माने जाते हैं।विधायक कमलेश शाह हर्रई राजघराने से ताल्लुक रखते हैं।अमरवाड़ा सीट आदिवासी बाहुल्य सीट है।
Updated on:
29 Mar 2024 03:38 pm
Published on:
29 Mar 2024 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
