scriptLok Sabha Election 2024 : कांग्रेस विधायक हो सकते हैं बीजेपी में शामिल, सोशल मीडिया से हटाया पार्टी का नाम | Congress amarwada MLA kamlesh shah may join BJP, name of party removed from social media | Patrika News
भोपाल

Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस विधायक हो सकते हैं बीजेपी में शामिल, सोशल मीडिया से हटाया पार्टी का नाम

MP Politics : एमपी में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लग सकता है। अमरवाड़ा से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

भोपालMar 29, 2024 / 03:38 pm

Himanshu Singh

kamlesh_shah.jpg

मध्यप्रदेश में कांग्रेस के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच छिंडवाड़ा से कांग्रेस के लिए बुरी खबर आ रही है। दरअसल, अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह ने सोशल मीडिया प्रोफाइल से अपना नाम हटा लिया है।इसी के साथ वह अपनी पत्नी के साथ सीएम हाउस भी पहुंचे हैं। जिससे राजनीतिक गलियारों में चर्चा चल रही है कि कमलेश शाह अब बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।

 


वर्तमान अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह की बीजेपी में जाने की अटकलें तेज बताई जा रही है।अभी विधायक राजधानी भोपाल में हैं। वहीं उनके निज सचिव को फोन इंगेज आ रहा है। जिससे कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं विधायक कमलेश शाह को उनके समर्थकों द्वारा लगातार फोन किया जा रहा है। लेकिन उनके फोन नहीं उठाए जा रहे हैं।

 


अमरवाड़ा से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह लगातार तीन बार से विधायक हैं। उनकी पत्नी माधवी शाह नगर पंचायत अध्यक्ष रह चुकीं हैं। कमलेश पूर्व सीएम कमलनाथ के करीबी माने जाते हैं।विधायक कमलेश शाह हर्रई राजघराने से ताल्लुक रखते हैं।अमरवाड़ा सीट आदिवासी बाहुल्य सीट है।

Home / Bhopal / Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस विधायक हो सकते हैं बीजेपी में शामिल, सोशल मीडिया से हटाया पार्टी का नाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो