scriptTrain Derailment: 17 घंटे डाउन ट्रैक तो 14 घंटे अप ट्रैक पर थमीं रहीं ट्रेनें | Train Derailment: 17 hours down track and 14 hours up on the tracks we | Patrika News
छिंदवाड़ा

Train Derailment: 17 घंटे डाउन ट्रैक तो 14 घंटे अप ट्रैक पर थमीं रहीं ट्रेनें

Train Derailment: मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरे , नागपुर के समीप गोधनी और भरतवाड़ा के बीच का मामला

छिंदवाड़ाOct 04, 2019 / 01:02 am

prabha shankar

train time table change

ट्रेनों का संचालन सुचारू रूप से चलाने के लिए रेलवे बदलाव कर रहा है

छिंदवाड़ा/पांढुर्ना/ नागपुर-इटारसी रेलवे ट्रैक पर गोधनी और भरतवाड़ा के बीच बुधवार रात करीब 11 बजे नागपुर की ओर जा रही स्टील आयरन से भरी मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे रेल यातायात प्रभावित हुआ। गुरुवार शाम तक पांढुर्ना रेलवे स्टेशन समेत नागपुर और भोपाल के बीच ट्रैक पर कई यात्री टे्रनों को जगह-जगह रोका गया। हालांकि इस दौरान लम्बी दूरी की ट्रेन को निकालने के लिए व्यवस्था बनाई गई, लेकिन कम दूरी व पैसेंजर टे्रनों के यात्री काफी परेशान हुए। जबकि गोरखपुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस (12589) को सुबह नरखेड़ से अमरावती वर्धा होते हुए डायवर्ट कर रवाना किया गया। मध्य रेलवे पीआरओ के अनुसार गुरुवार दोपहर को 14 घंटे बाद 1.15 बजे अप टै्रक और 17 घंटे बाद शाम 5.20 बजे पर डाउन ट्रैक पर नियमित आवागमन शुरू हो सका। इसके बाद स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हुई।

ये ट्रेन हुईं प्रभावित
मध्य रेलवे से के अनुसार ट्रेन संख्या 12804 स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 4.40 घंटे, 12708 आंध्रप्रदेश एक्सप्रेस सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस 5.05 घंटे, 22416 आंध्रप्रदेश एक्स नई दिल्ली विशाखापट्टनम एक्स. 5.18 घंटे, 12648 कोंगु एक्स हजरत निजामुद्दीन एक्स. टू कोयम्बटूर 3.30 घंटे, 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस पांच घंटे, 12626 केरला एक्सप्रेस 4.30 घंटे. 12434 राजधानी एक्सप्रेस 4.30 घंटे, 12160 अमरावती टू जबलपुर एक्सप्रेस छह घंटेे, 12721 दक्षिण एक्सप्रेस 1.10 घंटे, 22692 बेंगलुरु राजधानी एक्सप्रेस 1.10 घंटे की देरी से चली। ये सभी ट्रेनें नागपुर की ओर देरी से रवाना हुई।

दोपहर को पहुंची सुबह की ट्रेनें…
सुबह आने वाली 22112 दादाधाम-भुसावल एक्सप्रेस 2.30 बजे और नागपुर-इटारसी पैसेंजर दोपहर तीन बजकर 33 मिनट पर पहुंची। वहीं सुबह 11 बजे आने वाली दक्षिण एक्सप्रेस शाम चार बजे पांढुर्ना स्टेशन पहुंची। इन ट्रेनों के यात्री भोपाल जाने के लिए लम्बे समय तक इंतजार करते रहे।

Home / Chhindwara / Train Derailment: 17 घंटे डाउन ट्रैक तो 14 घंटे अप ट्रैक पर थमीं रहीं ट्रेनें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो