scriptअब इस बड़े डैम के खोलने पड़े गेट, प्रति सेकण्ड 200 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी छोड़ा | Two gates opened of Machagora dam | Patrika News
छिंदवाड़ा

अब इस बड़े डैम के खोलने पड़े गेट, प्रति सेकण्ड 200 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी छोड़ा

जल संसाधन विभाग ने कहा, इस बारिश में ही भरेंगे पूरा पानी

छिंदवाड़ाAug 17, 2019 / 12:05 pm

Rajendra Sharma

Two gates opened of Machagora dam

Two gates opened of Machagora dam

छिंदवाड़ा. लगातार बारिश से पेंच नदी में पानी का प्रवाह बढऩे पर माचागोरा बांध के दो गेट खोलने पड़े। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने इसका कारण 15 अगस्त तक तय लक्ष्य 625 मीटर से अधिक पानी आना बताया है।
दो दिन पहले 14 अगस्त को भारी बारिश के चलते डैम का जल स्तर 625.10 मीटर तक पहुंच गया था। बांध में लक्ष्य से ज्यादा पानी आने पर 15 अगस्त की सुबह दो गेट खोलने पड़े। इससे प्रति सेकण्ड 200 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी पेंच नदी के निचले इलाकों में छोड़ा गया। शुक्रवार शाम तक 21 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी छोड़ दिया गया। उसके बाद बांध का एक गेट बंद कर दिया गया। दूसरा गेट 15 सेमी तक खुला रखा गया है। इससे डैम का लेवल 625.05 मीटर पर आ गया। शनिवार तक 625 मीटर का लेवल आ जाने पर दूसरा गेट भी बंद कर दिया जाएगा।
डैम के कार्यपालन यंत्री आशीष महाजन ने बताया कि डैम में 15 अगस्त तक 625 मीटर पानी भरने का लक्ष्य तय था। ज्यादा पानी आने पर उसे पेंच नदी में छोडऩा पड़ा। इस साल बांध को पूरी क्षमता 625.75 मीटर पर भरा जाएगा। यह आगे की बारिश पर निर्भर करेगा। इधर,जल संसाधन विभाग की एक अन्य जानकारी के अनुसार कन्हरगांव डैम का जल स्तर 711.56 मीटर पर आ गया है। डैम में 13.41 एमसीएम लाइव स्टोरेज दर्ज किया गया है।
अब तक पिछले साल से दो इंच ज्यादा बारिश

जिले में अभी तक 592.1 मिमी बारिश हो गई है। पिछले साल इसी अवधि तक 547.5 मिमी पानी बरसा था। 14-15 अगस्त के दरमियान जिले में अच्छी बारिश होने के कारण नदी, तालाबों और बांधों का जलस्तर भी बढ़ गया है। अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार पिछले तीन दिनों में तामिया, अमरवाड़ा, सौंसर, हर्रई, जुन्नारदेव उमरेठ में अच्छी बारिश हुई। जिले में अब तक की बारिश की बात करें तो जुन्नारदेव 825 मिमी बारिश के साथ सबसे आगे है। तामिया 788 मिमी और उमरेठ 732 मिमी के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर है। इसके अलावा अमरवाड़ा, हर्रई परासिया में भी बारिश का आंकड़ा 600 मिमी को पार कर गया है। अमरवाड़ा मेें 634.8, हर्रई में 693.1 और परासिया में 658.7 मिमी बारिश हुई है। तहसील छिंदवाडा में 500.8, मोहखेड में 594.2, पांढुर्ना में 547, सौंसर में 491.6 और बिछुआ में 453.4 मिमी पानी बरसा है। चौरई में 398.8 और चांद में 378.7 मिमी औसत बारिश के साथ आखिरी दो स्थानों पर है।

Home / Chhindwara / अब इस बड़े डैम के खोलने पड़े गेट, प्रति सेकण्ड 200 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी छोड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो