scriptजिले में डाक मतपत्र से मतदान की शुरुआत | Voting begins with postal ballot in district | Patrika News
छिंदवाड़ा

जिले में डाक मतपत्र से मतदान की शुरुआत

फैसिलिटेशन सेंटर में अधिकारी कर्मचारी चुनने लगे ‘अपना जनप्रतिनिधि

छिंदवाड़ाApr 21, 2019 / 12:40 pm

chandrashekhar sakarwar

patrika

जिले में डाक मतपत्र से मतदान की शुरुआत

छिंदवाड़ा. चुनाव में जिन अधिकारी-कर्मचारियों को ड्यूटी करनी है वे डाक मत-पत्र से अपना जनप्रतिनिध चुनने लगे हैं।
दरअसल, लोकसभा निर्वाचन और विधानसभा उप निर्वाचन के अंतर्गत जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य में लगाया गया है और जिन्होंने डाक मतपत्र एवं निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया है, उन्हें प्रशिक्षण स्थलों पर डाक मतपत्र और निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र वितरित किए जा रहे हैं। मतदान दलों का प्रशिक्षण सातों विधानसभा क्षेत्रों में 20 से 22 अप्रैल तक निर्धारित प्रशिक्षण स्थलों में आयोजित किया जा रहा है तथा प्रशिक्षण स्थल पर डाक मतपत्र से मतदान करने के लिए फैसिलिटेशन सेंटर बनाया गया है। जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण स्थल पर डाक मतपत्र प्राप्त होंगे, वे मतांकन के बाद फैसिलिटेशन सेंटर में ही मतदान करेंगे। लोकसभा निर्वाचन के डाक मतपत्र और इडीसी के नोडल अधिकारी ने बताया कि पुलिस, एसएएफ, होमगार्ड, वन विभाग के सुरक्षाकर्मी और ड्रायवर, कंडेक्टेरों के डाक मतपत्र और निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र तैयार किए गए है। इनका वितरण सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक संबंधित विभाग के नोडल अधिकारी की उपस्थिति में हो रहा है। संबंधित कर्मचारी अपने डाक मतपत्र को मतांकन के बाद इसी अवधि में फैसिलिटेशन सेंटर में मतदान करेंगे। मतदान दल में लगे सभी कर्मचारियों को शाम चार बजे से डाक मतपत्र वितरित किए जाएंगे और वे अपने मतांकन के बाद उसी दिन शाम चार से चार बजे तक फैसिलिटेशन सेंटर में मतदान कर सकेंगे।

Home / Chhindwara / जिले में डाक मतपत्र से मतदान की शुरुआत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो