scriptमुख्यमंत्री 27 को आएंगे मातृकुण्डिया, करेंगे किसानों को सम्बोधित | Chief Minister will visit Matrakundia on 27th, will address farmers | Patrika News
चित्तौड़गढ़

मुख्यमंत्री 27 को आएंगे मातृकुण्डिया, करेंगे किसानों को सम्बोधित

चित्तौडग़ढ़. किसान आन्दोलन के समर्थन में मातृकुण्डिया में 27 फरवरी को होने वाले किसान सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना व पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने मातृकुण्डिया का दौरा कर किसान सम्मेलन की रूपरेखा तैयार की। किसान सम्मेलन को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा संबोधित करेंगे। इसमें चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, राजसमंद एवं उदयपुर जिले के किसान आएंगे।

चित्तौड़गढ़Feb 22, 2021 / 08:51 pm

Avinash Chaturvedi

मुख्यमंत्री 27 को आएंगे मातृकुण्डिया, करेंगे किसानों को सम्बोधित

मुख्यमंत्री 27 को आएंगे मातृकुण्डिया, करेंगे किसानों को सम्बोधित

चित्तौडग़ढ़. किसान आन्दोलन के समर्थन में मातृकुण्डिया में 27 फरवरी को होने वाले किसान सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना व पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने मातृकुण्डिया का दौरा कर किसान सम्मेलन की रूपरेखा तैयार की। किसान सम्मेलन को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा संबोधित करेंगे। इसमें चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, राजसमंद एवं उदयपुर जिले के किसान आएंगे। किसान सम्मेलन में करीब 50 हजार से ज्यादा लोगों के आने का लक्ष्य है। अब चित्तौडग़ढ़ जिले में कांग्रेस किसान सम्मेलन को वृहद स्वरूप देने का प्रयास कर रही है। इसी के तहत जिले के कपासन विधानसभा क्षेत्र में आने वाले मातृकुंडिया में 27 फरवरी को किसान सम्मेलन होगा। किसान सम्मेलन के आयोजन का जिम्मा सहकारिता मंत्री आंजना एवं जाड़ावत सहित अन्य नेताओं को दिया गया है। आंजना ने कहा कि कल ही किसान सम्मेलन को लेकर कार्यक्रम आयोजित करने का प्रदेश कांग्रेस से निर्देश मिले हैं। इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। मातृकुंडिया में सभा कहां आयोजित की जाएगी इसको लेकर मातृकुंडिया में गिलूण्ड रोड़ के दोनों तरफ स्थान का चयन किया जा रहा है। मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया। साथ ही उपखंड अधिकारी को शीघ्र स्थान फाइनल करके सूचना देने को कहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार गहलोत चित्तौडग़ढ़ जिले में आ रहे हैं। इस दौरान क्षेत्र के कांग्रेस के कई नेताओं ने सर्वप्रथम राशमी के पंचायत समिति चौराहे पर सहकारिता मंत्री आंजना एवं पूर्व विधायक जाड़ावत का स्वागत किया। उसके बाद काफिला मातृकुंडिया पहुंचा व तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान कपासन प्रधान भैरूलाल चौधरी, कांग्रेस राजसमंद जिला अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, एआईसीसी सदस्य बद्री लाल जाट जगपुरा, पूर्व प्रधान शिव शंकर दाधीच, लोकेश आर्य, गोवर्धन सिंह गिलुण्डिया, भैरु लाल पोखरना, लक्ष्मी लाल गिलुण्डिया, मनोहर गिरी गोस्वामी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। वहीं मुख्य मंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर कांग्रेस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की बैठकें लेना शुरू कर दिया है। इसको लेकर मंगलवार को जयपुर में भी कांग्रेस पदाधिकरियों की बैठक होनी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो