scriptउफान पर गंभीरी नदी, जारी किया अलर्ट | Gambhiri river in spate, issued alert | Patrika News
चित्तौड़गढ़

उफान पर गंभीरी नदी, जारी किया अलर्ट

चित्तौडग़ढ़ में गंभीरी नदी उफान पर है। चित्तौडग़ढ़ शहर के मध्य से गुजर रही इस नदी में सुबह गंभीरी बांध से 37 हजार क्यूसेक पानी छोडऩे के बाद शहर में अलर्ट जारी कर दिया गया। बाड़ी मानसरोवर बांध के शनिवार सुबह 5 गेट खोल पानी छोड़ा गया था।

चित्तौड़गढ़Sep 14, 2019 / 01:30 pm

Nilesh Kumar Kathed

चित्तौडग़ढ़ में गंभीरी नदी उफान पर

चित्तौडग़ढ़ में गंभीरी नदी उफान पर


गंभीरी बांध के सात छोटे एवं तीन हाइड्रोलिक गेट खोले
चित्तौडग़ढ़. चित्तौडग़ढ़ में गंभीरी नदी उफान पर है। चित्तौडग़ढ़ शहर के मध्य से गुजर रही इस नदी में सुबह गंभीरी बांध से ३७ हजार क्यूसेक पानी छोडऩे के बाद शहर में अलर्ट जारी कर दिया गया। बाड़ी मानसरोवर बांध के शनिवार सुबह ५ गेट खोल पानी छोड़ा गया था। ये पानी गंभीरी बांध में पहुंचने लगा तो गंभीरी बांध के सात छोटे गेटो के साथ तीन बड़े हाडइ्र्रोलिक गेट भी खोल जल निकासी की जा रही है। इससे गंभीरी नदी उफान पर है। नदी दोपहर एक बजे तक खतरे के निशाने से करीब एक मीटर नीचे है। नदी तट के नजदीक स्थित रोडवेज बस स्टेण्ड व कोतवाली थाने को भी खाली करने की तैयारी शुरू हो गई है। बस स्टेण्ड को इंदिरा गांधी स्टेडियम में शिफ्ट करने की तैयारी है। कोतवाली थाने के क्र्वाटर में रहने वालों को भी खाली करने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। नदी तट से सटी कच्ची बस्तियों के लोगों को भी हटा सुरक्षित जगह पहुंचाया गया है। शहर में गंभीरी नदी के किनारे बने अभिमन्यु पार्क में भी छह-सात फीट ऊंचाई तक पानी भर आया है। घोसुण्डा बांध से भी पानी छोड़ देने से बेड़च नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है। इसका भी असर गंभीरी नदी के जलस्तर को अधिक तेजी से बढ़ा रहा है। पुलिस ने नदी तट के आसपास रहने वाले लोगों को सचेत रहने के लिए उद्घोषणा शुरू कर दी है। सिविल डिफेंस व एडीआर टीमों को भी सर्तक किया गया है।

Home / Chittorgarh / उफान पर गंभीरी नदी, जारी किया अलर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो