नरेन्द्र गुर्जर प्रताप केसरी व रिंकू बनी पन्नाधाय केसरी
चित्तौड़गढ़Published: May 24, 2023 10:27:16 pm
नगर परिषद चित्तौडग़ढ़ व जिला कुश्ती संघ के संयुक्त तत्वावधान में शहर के गोरा बादल स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का समापन धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य में हुआ।


नरेन्द्र गुर्जर प्रताप केसरी व रिंकू बनी पन्नाधाय केसरी,नरेन्द्र गुर्जर प्रताप केसरी व रिंकू बनी पन्नाधाय केसरी
चित्तौडग़ढ़
नगर परिषद चित्तौडग़ढ़ व जिला कुश्ती संघ के संयुक्त तत्वावधान में शहर के गोरा बादल स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का समापन धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष करण सिंह सांखला ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतिम दिन प्रताप केसरी प्रतियोगिता में नरेंद्र गुर्जर प्रथम, कान्हा राठौड़ द्वित्तीय, लोकेश गुर्जर तृतीय एवं आशीष माली चौथे स्थान पर रहे। प्रताप कुमार में राहुल गुर्जर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर रामनिवास गुर्जर, तीसरे स्थान पर रणवीर सिंह राणा और चौथे स्थान पर मनीष मीणा रहे। महिला वर्ग में रिंकू माली प्रथम स्थान प्राप्त कर पन्नाधाय केसरी बनी। दूसरे स्थान पर साक्षी, तीसरे स्थान पर लक्ष्मी गुर्जर और चौथे स्थान पर ईशा रही। पन्नाधाय कुमारी में प्रथम स्थान पर कविता धाकड़, दूसरे स्थान पर सुनीता धाकड़, तीसरे स्थान पर तुलसी मोची तथा चौथे स्थान पर अनुराधा रही। अन्य किलो भार वर्ग में भी कुश्ती दंगल प्रतियोगिता आयोजित की गई। विजयी रहे पहलवानों को मुख्य अतिथि जाड़ावत, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने गुर्ज एवं नकद पुरस्कार प्रदान किए। इस दौरान उप सभापति कैलाश पवार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल सोनी, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट, पार्षद अमानत अली, बालमुकन्द मालीवाल, शैलेंद्र सिंह, कमल गुर्जर, मोहम्मद युसूफ, विजय चौहान, देवराज साहू, रणजीत लोठ आदि मौजूद रहे।