scriptRajasthan Assembly Election 2023 : महंगाई के दौर में लड्डू 200 रुपए किलो, फुल चाय 5 रुपए, यहां देखें पूरी लिस्ट | Patrika News
चित्तौड़गढ़

Rajasthan Assembly Election 2023 : महंगाई के दौर में लड्डू 200 रुपए किलो, फुल चाय 5 रुपए, यहां देखें पूरी लिस्ट

Eमुख्य निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के दिशा-निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाए जाने के लिए राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशियों द्वारा चुनावी व्यय के लिए विभिन्न वस्तुओं एवं सेवाओं की दरों का निर्धारण करने एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विचार विमर्श करने के लिए जिले के समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ गत दिनों प्रशासन की बैठक हुई थी।

चित्तौड़गढ़Aug 25, 2023 / 12:41 pm

Akshita Deora

rajasthan_assembly_budget_.jpg

चित्तौड़गढ़ . मुख्य निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के दिशा-निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाए जाने के लिए राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशियों द्वारा चुनावी व्यय के लिए विभिन्न वस्तुओं एवं सेवाओं की दरों का निर्धारण करने एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विचार विमर्श करने के लिए जिले के समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ गत दिनों प्रशासन की बैठक हुई थी। इसमें सभी उपस्थित राजनीतिक दलों से संबधित प्रतिनिधियों की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान निर्वाचन व्यय पर नियंत्रण के दृष्टिगत राजनीतिक दलों द्वारा व्यय किए जाने वाले विभिन्न आइटम्स की दर निर्धारित किए जाने के संबंध में दिशा निर्देश दिए। निर्वाचन व्यय नियंत्रण के तहत राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशियों द्वारा प्रचार प्रसार के संबंध में किए जाने वाले खर्च की दरों का निर्धारण किया गया।

बैठक में किया गया अनुमोदन
निर्धारित दरें जिला स्तर पर तैयार की गई हैं। इनका अनुमोदन समिति एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श के बाद किया गया है। हालांकि इनके अलावा किसी अन्य आइटम के लिए संबधित अधिकार क्षेत्र में प्रचलित दरों पर गणना करने के लिए जिला स्तरीय निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण समिति अधिकृत होगी। वहीं, बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि उक्त दरें न्यूनतम हैं। यदि प्रत्याशी व राजनीतिक दलों द्वारा प्रेषित बिलों में आइटम विशेष के लिए दरें अधिक अंकित किए जाने पर वहीं दरें मान्य होंगी।

यह भी पढ़ें

चुनावी साल में जरूरतमंद परिवारों को राजस्थान सरकार मुहैया कराएगी ये रोजगार




40 लाख रुपए हुई खर्च सीमा
विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने खर्च सीमा 28 लाख से बढ़ाकर 40 रुपए कर दी है। ऐसे में अब प्रत्याशी गत चुनाव की तुलना में 12 लाख अधिक खर्च कर सकेंगे।

किसी में ज्यादा तो किसी में कम
चुनाव खर्च के लिए निर्धारित की गई दरें इस प्रकार हैं। प्रतिनग फूलमाला साधारण 5 रुपए, गुलाब माला 10 रुपए, वहीं, पगड़ी साफा 80 रुपए, ढोल वादक 400 रुपए तथा साधारण डीजे सेट 1500 रुपए प्रतिदिन रहेगा। निर्धारित दरों में जहां मिठाई की रेट में जलेबी 150 रुपए प्रति किलो, लड्डू 200 रुपए, बर्फी 300, गुलाबजामुन व रसगुल्ला 200, खाना पैकेट 80 रुपए, केला 25 व सेव 100 रुपए प्रतिकिलो निर्धारित किया है। हालांकि, बाजार में इनमें से कई वस्तुओं के दाम अधिक हैं। इसी तरह समौसा-कचौरी बड़ी साइज की 10 रुपए है। चाय 5 की तो कॉफी 10 रुपए की तय की है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में खुला नौकरियों का पिटारा: सैकड़ों पदों पर होगी भर्ती, पटवारियों के लिए भी Good News


इनकी दरें निर्धारित
बैठक के दौरान जिन कार्यों तथा वस्तुओ की दरें निर्धारित की गई। इनमें माइक व्यवस्था तथा डिस्पले व्यवस्था, टेन्ट व्यवस्था, प्लैक्स बैनर, हैण्डबिल व पम्पलेट, होर्डिंग्स, पेन्टिंग व वॉल पेटिंग, साइट पर होर्डिंग्स लगाने की मजदूरी, कटआउट कपड़ा व प्लास्टिक, माला, विद्युत व्यवस्था, वाहन खर्चा, होटल एवं धर्मशाला किराया, चाय, पानी व खाने की दरें, होर्डिंग्स का किराया, तकनीकी कार्मिकों व सहायक कार्मिकों की दरें, मैरिज हॉल किराया, कार्यालय किराया, वाहन सहित 120 आइटम्स की दरें निर्धारित की गई हैं।

यह रहेगा वाहनों का किराया
मय लाउडस्पीकर रिक्शा व चालक 1000, थ्री व्हीलर 1500, फोर व्हीलर 2200 तथा टू व्हीलर के लिए 200 रुपए प्रतिदिन रहेगा। 5 सीट वाली कार 2800 तथा लग्जरी कार 3600, जीप 3000, मिनी बस 8500, मिनी ट्रक 3500 रुपए प्रतिदिन निर्धारित किया है। इसी तरह शहरी कार्यालय भवन 2 रुपए प्रति वर्ग फीट व ग्रामीण में एक रुपए वर्गफीट प्रतिदिन है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो