scriptसूने मकान के दूसरी बार टूटे ताले | Broken locks for the second time in the house | Patrika News
चुरू

सूने मकान के दूसरी बार टूटे ताले

कस्बे में पांच जून की रात एक साथ पांच अलग अलग स्थानों तथा 11 जुलाई को बैंक ऑफ बड़ौदा रोड़ स्थित बंद मकान पर हुई चोरी का पुलिस खुलासा ही नहीं कर पाई कि फिर दो माह के बाद चोर फिर सक्रिय हो गए है।

चुरूSep 28, 2020 / 11:01 am

Madhusudan Sharma

सूने मकान के दूसरी बार टूटे ताले

सूने मकान के दूसरी बार टूटे ताले

बीदासर.कस्बे में पांच जून की रात एक साथ पांच अलग अलग स्थानों तथा 11 जुलाई को बैंक ऑफ बड़ौदा रोड़ स्थित बंद मकान पर हुई चोरी का पुलिस खुलासा ही नहीं कर पाई कि फिर दो माह के बाद चोर फिर सक्रिय हो गए है। बैंक ऑफ बड़ौदा रोड़ पर स्थित बंद मकान में फिर दूसरी बार आधा दर्जन से अधिक कमरों के ताले तोड़ कर लाखों रुपए का समान चुरा ले गए। मकान के मालिक हैदराबाद रहते है। बताया जा रहा है कि चोर दो गीजर, एक गैस चूल्हा, गैस सिलेंण्डर, कीमती कपड़े सहित साढ़े छह किलो चांदी चुरा कर ले गए, कमरों में रखा सामान आंगन मे बिखेर दिया है। हालांकि घर में कितना सामान आदि चोरी हुआ है, इसकी वास्तविक जानकारी मकान मालिक आने पर ही चल पाएगी। पीडि़त राजेन्द्र कुमार सिंघी ने अपने घर मे हुई वारदात की सूचना अपने भतीजे महेन्द्र सिंघी को दी। भतीजा घर पर पहुंचा तो ताले टूटे हुए थे। सूचना पर एचसी सुरेन्द्र सिंह ने मौका मुआयना कर आसपास लोगों से पूछताछ की। महेन्द्र सिंघी ने बताया कि इससे पूर्व 11 जुलाई को चोर ताले तोड़कर कीमती कपड़े सहित अन्य सामान चुरा कर ले गए थे। समाचार लिखे जाने तक पुलिस में अभी तक मामला दर्ज नहीं हुआ है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो