scriptचुनौती…कैसे लाए 47 करोड़ 76 लाख | churu electricity news | Patrika News
चुरू

चुनौती…कैसे लाए 47 करोड़ 76 लाख

सुजानगढ़. पसीना छूट रहा है।

चुरूFeb 26, 2020 / 11:49 am

manish mishra

चुनौती...कैसे लाए 47 करोड़ 76 लाख

चुनौती…कैसे लाए 47 करोड़ 76 लाख

सुजानगढ़. घाटे में चल रहे जोधपुर डिस्कॉम के सुजानगढ़ खण्ड के 5 हजार 6 00 उपभोक्ता बिजली (electricity) बिलों के बकाया 47 करोड़ 76 लाख रुपए की राशि पर कुंडली (electricity bill) मारे बैठे हैं। डिस्कॉम ने इनके विद्युत कनेक्शन काटने की तैयारी पूरी कर ली है। इनमें से ज्यादात्तर उपभोक्ताओं को नोटिस थमाए जा चुके हैं। इनमें से कुछ के कनेक्शन काट भी रखे हैं, जिनमें डिस्कॉम बिना ब्याज राशि लेकर कनेक्शन जोडऩे की योजना लाया है। योजना का लाभ मार्च 2019 से पहले कनेक्शन कट चुके उपभोक्ताओं को ही मिल सकेगा।
बकाया सूची में बीदासर सर्वोच्च
खंड क्षेत्र के पांच उपखंडों में बीदासर में बकाया राशि 19 करोड़ है। दूसरे नंबर पर तेहनदेसर है, जहां पर 14 करोड़ 8 5 लाख रुपए बकाया हैं। सालासर में सबसे कम बकाया एक करोड़ 21 लाख रुपए है। सुजानगढ़ में 7 करोड़ व छापर में 5 करोड़ 70 लाख रुपए बकाया हैं।
उधारी से रोशन सरकारी “घर”
मजेदार बात है कि डिस्कॉम की इस बकाया में सरकारी विभागों का अहम योगदान है। बीदासर में कुल सरकारी बकाया 7 करोड़ रुपए है। जिनमें अकेले जलदाय विभाग की बकाएदारी 6 करोड़ 78 लाख रुपए है जो 6 4 कनेक्शनों की राशि है। इसी प्रकार सुजानगढ़ की कुल बकाया 7 करोड़ रुपए में से आधे से अधिक राशि चार करोड़ सरकारी घरों की है।
छापर में सरकारी वसूली को लेकर रिकवरी टीमें गम्भीर नहीं है। वहां पर कुल बकाया 5.70 करोड़ रुपए में से चार करोड़ रुपए सिर्फ सरकारी बकाया हैं। सालासर सरकारी वसूली में पारगंत है इसलिए वहां पर एक करोड़ 21 लाख रुपए की कुल बकाया में सरकारी बकाया मात्र 3 लाख रुपए ही है, जो केवल बीएसएनएल का है। तेहनदेसर उपखण्ड में सरकारी वसूली 6 करोड़ रुपए की है। सरकारी वसूली में डिस्कॉम को पसीना छूट रहा है।
विद्युत चोरी के मामले
वर्ष 18 -19 में वीआरएस सुजानगढ़ में 123 के मुकाबले इस वर्ष 79, बीदासर में 8 6 के मुकाबले 59, सालासर में 17 के मुकाबले इस वर्ष भी 17, तेहनदेसर में 14 के मुकाबले 101 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि विद्युत चोरी के प्रकरणो में पांचों उपखंडों में बीदासर गत वर्ष ऊपर रहा, जहां पर 135 लाख 46 हजार रुपए की वसूली हुई, जबकि इस वर्ष 16 लाख रुपए तक सिमट गई। तेहनदेसर ने गत वर्ष 3.8 4 लाख रुपए के मुकाबले इस वर्ष 22.22 लाख रुपए की वसूली की है जबकि सुजानगढ़ उपखण्ड ने गत वर्ष 10.26 लाख रुपए के मुकाबले इस वर्ष 30.18 लाख रुपए के साथ तीन गुना वसूली की है। विद्युत कनेक्शन काटने में तेहनदेसर ऊपर है। जिसने 6 05 कनेक्शन काटे हैं जबकि सुजानगढ़ में 405, छापर में 311, बीदासर में 56 0, सालासर में 100 कनेक्सन काटे गए हैं।
इनका-कहना
बकायादारों से वसूली व कनेक्शन काटने को लेकर पांचों उपखंडो में 18 टीमें गठित की हैं जो पहले समझाईश करेंगी, फिर नोटिस देंगी, फिर भी राशि जमा न हुई तो विद्युत कनेक्शन कटेंगे। सर्वाधिक बकाया राशि जलदाय विभाग में है। आपसी बातचीत चल रही है।
डीसी श्योराण, अधिशाषी अभियन्ता, जोविविनि सुजानगढ़।


सुजानगढ़ नगरपरिषद को दो नोटिस दे दिए हैं लेकिन बकाया राशि जमा नहीं की है इसलिए कभी भी उनका कनेक्शन काटा जा सकता है। नरेन्द्र पारीक, सहायक अभियन्ता जोविविनि सुजानगढ़।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो