बुधवार को शुरू हुई यूआईटी की परीक्षा विद्यार्थियों ने गर्मी के बीच दी। शहर के राजकीय कन्या विद्यालय, जैन श्वेताम्बर तेरापंथी विद्यालय तथा केन्द्रीय विद्यालय में विद्यार्थियों ने परीक्षा दी लेकिन गर्मी तीखी रही। स्कूलों का ग्रीष्मावकाश शुरू होने से बच्चों को राहत मिली। गर्मियों की शुरू हुई छुट्टियों से बच्चों के स्कूल नहीं जाने से अभिभावकों ने उन्हें घरों में रखा तथा धूप में बच्चे बाहर नहीं निकले इसके लिए वे सजग रहे।
मौसम केन्द्र ने 16-17 मई को हीटवेव की चेतावनी के साथ यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम केन्द्र के अनुसार इस दिन मौसम शुष्क रहने के साथ ही लू की चपेट में आ सकता है। तेज धूप के साथ जहां तपन बढ़ेगी वहीं तापमापी पारे में उछाल आने की संभावना भी व्यक्त की गई हैं। दो दिन गर्म रहने के साथ ही 18 मई को भी गर्मी तेज पडऩे की संभावना जताई गई है तो मौसम विभाग ने ओरेंज अलर्ट जारी किया हैं।