scriptजोहड़ में बच्चे का पैर फिसला, बचाने के प्रयास में दो और भाई पानी में गिरे, डूबने से तीनों की मौत | Three child died due to drowning in Sardarshahar churu | Patrika News
चुरू

जोहड़ में बच्चे का पैर फिसला, बचाने के प्रयास में दो और भाई पानी में गिरे, डूबने से तीनों की मौत

भानीपुरा थाने के गांव ढाणी राणासर के कैरवाणा ताल में बने जोहड़ में डूबने से एक परिवार के तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। पल्लू के राजकीय अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

चुरूOct 21, 2020 / 07:46 pm

Kamlesh Sharma

Three child died due to drowning in Sardarshahar churu

भानीपुरा थाने के गांव ढाणी राणासर के कैरवाणा ताल में बने जोहड़ में डूबने से एक परिवार के तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। पल्लू के राजकीय अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सरदारशहर(चूरू)। भानीपुरा थाने के गांव ढाणी राणासर के कैरवाणा ताल में बने जोहड़ में डूबने से एक परिवार के तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। पल्लू के राजकीय अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार ढाणी राणासर निवासी हीराराम प्रजापत गांव के कैरवाणा जोहड़ा में भेड़ चरा रहा था।
इनके पोते पंकज उम्र (10) पुत्र मोतीराम, सुरेन्द्र उम (14) पुत्र किशनलाल व नरेन्द्र (12) पुत्र किशनलाल प्रजापत दादा का खाना लेकर आए। इस दौरान दादा मोतीराम भेड़ें लाने चला गया वहीं एक बच्चा जोहड़ में पानी पीने चला गया। पैर फिसल जाने से बच्चा पानी में गिर गया। भाई को पानी में देखकर दोनों भाइयों ने निकालने का प्रयास किया तो दोनों भी पानी में गिर गए। जिसके कारण मौत हो गई।
तीनों बच्चे एक ही परिवार में दो सगे भाई मोतीराम और किशनलाल की संतान थीं। जानकारी के अनुसार इस जोहड़े के निर्माण कलस्टर के तहत हुआ था। इस घटना की सूचना मिलते ही समूचे गांव में दुख की लहर दौड़ गई।
वहीं पल्लू पुलिस ने मृतक बच्चों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। इस दिल दहला देने वाले घटनाक्रम के बाद से पंकज, सुरेन्द्र और नरेन्द्र के माता-पिता व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातम छा गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो