scriptसीएए : प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज का विरोध, तिरुपुर में धरने पर बैठे मुस्लिम | CAA: Protest against lathi charge on protesters, Muslims sitting on dh | Patrika News
कोयंबटूर

सीएए : प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज का विरोध, तिरुपुर में धरने पर बैठे मुस्लिम

सीएए : प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज का विरोध, तिरुपुर में धरने पर बैठे मुस्लिम

कोयंबटूरFeb 17, 2020 / 10:35 am

brajesh tiwari

सीएए : प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज का विरोध, तिरुपुर में धरने पर बैठे मुस्लिम

सीएए : प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज का विरोध, तिरुपुर में धरने पर बैठे मुस्लिम


तिरुपुर. चेन्नई में सीएए के विरोधी के दौरान प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए महिलाओं सहित इस्लामिक संगठनों के सैकड़ों सदस्य धरने पर बैठ गए हैं। तिरुपुर के अरिवोली नगर में रविवार को सैकड़ों मुस्लिम पुरुषों और महिलाओं ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने राज्य सरकार से तमिलनाडु में एनआरसी, एनपीआर और सीएए के कार्यान्वयन को अस्वीकार करने के लिए एक प्रस्ताव पारित करने की भी मांग की। प्रदर्शनकारियों ने रात में भी विरोध स्थल छोडऩे से इनकार कर दिया। इससे अरिवोली नगर में तनावपूर्ण माहौल रहा। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने शाहीनबाग के समर्थन में बैनर लगाए। प्रदर्शनकारियों के प्रदर्शन स्थल पर डटे रहने के कारण कानून व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस टीम का तैनात किया गया। ऊटी. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बनारपेटे (चैन्नई) में मुस्लिम संगठनों के लोगों पर लाठीचार्ज की निंदा की गई है। लाठीचार्र्ज में एक की मौत व ५० अन्य घायल हो गए थे। इस घटना को लेकर ऊटी में तमिलनाडु मुस्लिम मुनेत्र कझगम की ओर से शहर के प्रमुख मार्गों से रैली निकाल कर घटना के प्रति विरोध जताया। रैली का नेतृत्व जिला अध्यक्ष के. अब्दुल समद ने किया।

Home / Coimbatore / सीएए : प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज का विरोध, तिरुपुर में धरने पर बैठे मुस्लिम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो