नीलगिरि जिले के ऊटी में जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री व मास्क वितरित किए गए। कार्यक्रम की अतिथि बी-वन थाना प्रभारी शशीकला व नंदा गौतम कोठारी रहे।
ऊटी.नीलगिरि जिले के ऊटी में जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री व मास्क वितरित किए गए। कार्यक्रम की अतिथि बी-वन थाना प्रभारी शशीकला व नंदा गौतम कोठारी रहे। नंदा गौतम कोठारी द्वारा ३५ परिवारों को चावल, दाल,तेल, चाय पत्ती, शक्कर आटा, सब्जी व जरुरी मसाले वितरित किए गए। इस अवसर पर १२०० मास्क भी निशुल्क वितरित किए गए। इस अवसर पर स्थानकवासी जैन संघ के सदस्य गौतम चंद , मनीषा कोठारी छवि कोठारी उपस्थित थे। पुलिस अधिकारी शशी कला ने सेवा कार्य की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
एनसीसी केडेट्स ने सुरक्षा उपाय बताए
मदुरै. कोरोना कफ्र्यू में राष्ट्रीय छात्र बल के स्वयं सेवकों ने कोरोनर डिटेक्शन ऑफिसर पी. कामराज का सहयोग करते हुए आमजन को मास्क का उपयोग करने व सेनिटाईजर के उपयोग के महत्व का बताया।
इस मौके पर यातायात पुलिस निरीक्षक थांगबांडी और सहायक निरीक्षक मुरुगानंदम के साथ एनसीसी छात्रों अलकनल्लूर सरकार, हायर सेकेंडरी स्कूल नेशनल स्टूडेंट फोर्स ऑफिसर गॉडविन, तिलकराज ने मास्क और सेनिटाइजर के साथ प्रस्तुत किया। एनसीसी केडेट्स ने पुलिस की सहायता करते हुए कोरोना संक्रमण के प्रति आमजन को जागरुक किया।