18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

तमिलनाडु में जहरीली शराब से 47 की मौत, पूरे गांव में नहीं जले चूल्हें

तमिलनाडु में कल्लकुरिची जिले के करुणापुरम गांव में जहरीली शराब से हुई मौत के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर ​लिया गया है। इसके साथ ही शोक संतप्त परिवारों को दस-दस लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है

तमिलनाडु में कल्लकुरिची जिले के करुणापुरम गांव में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को 47 हो गई। इसके साथ ही अभी भी 165 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। राज्य सरकार ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए और शोक संतप्त परिवारों को दस-दस लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। करुणापुरम गांव की हर गली में मौत का मातम पसरा हुआ है। करीब हर गली से किसी न किसी की अर्थी उठी है।

तमिलनाडु पुलिस ने बताया है कि स्थानीय लोगों ने मंगलवार रात को पाउच में बेची गई जहरीली शराब पी थी और इसके बाद उन्होंने पेट से गले तक जलन की शिकायत की। रिपोर्टों के अनुसार उनमें से कई बेहोश हो गए। मौतों का कारण बनने वाले मेथनॉल की आपूर्ति करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा करते हुए मुख्यमंत्री एमके. स्टालिन ने कहा कि अब तक इस घटना के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।