सड़क हादसे में आइटी कर्मचारी की मौत
कोयम्बत्तूर. शहर के सरवनम्पट्टी चेक पोस्ट के पास हुए सड़क हादसे में एक अईटी कर्मचारी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार साईबाबा कालोनी के एनबीसी ऑफीसर्स कॉलोनी के रहने वाली पूर्णिमा कणी 22 सरवनम्पट्टी के अइटी संस्था में कार्यरत थी। शनिवार सुबह 11 बजे के आस-पास नाइट ड्यूटी खतम करने के बाद पूर्णिमा घर की ओर अपने स्कूटी पर जा रही थी। सरवनम्पट्टी चेक पोस्ट के पास आते ही वह अचानक स्कूटी के साथ सड़क पर गिरी। बताया जा रहा है कि नींद में होने के कारण वह लडख़ड़ाते हुए सड़क पर गिरी। ऐसे में वह पीछे से आई लॉरी के चपेट में आ गई। इस हादसे के दौरान कुछ देर के लिए उस इलाके में यातायात बाधित रही। शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल भेजा गया। सरवनम्पट्टी पुलिस मामले की जांच कर रही है। धार्मिक स्थल रहेंगे बंद
शहर के प्रमुख धार्मिक स्थल रविवार को बंद रहेंगे। श्रद्धालुओं की आवाजाही भी नहीं होगी। ऐसे मंदिर प्रबंधन ने भी मंदिरों के बंद रहने का ऐलान किया है।