
चलती ट्रेन में चढऩे की कोशिश , वृद्ध की मौत
कोयम्बत्तूर. केरल के मल्लापुरम निवासी बोगर कुट्टी की (६०) चलती ट्रेन में चढऩे की कोशिश में पटरी पर गिरने से मौत हो गई। वह अपने दोस्त व रिश्तेदारों के साथ कोयम्बत्तूर आया था। लौटते वक्त यहां से तिरूर तक जाने वाली ट्रेन जब प्लेटफार्म से रवाना हो चुकी थी तभी कुट्टी ने चलती ट्रेन में चढऩे की कोशिश की । पैर फिसलने से वह पटरी पर गिर गया। उसे तुरंत स्थानीय सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
संदिग्धावस्था में मजदूर की मौत
रेलवे स्टेशन पर हुए दूसरे हादसे में एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हुई। ओडिसा निवासी प्रभु (23) अपनी पत्नी व बच्चों के साथ कुछ महिने पहले यहां के सिंगनल्लूर इलाके में काम के लिए आया था। वह दिहाड़ी म•ादूर था। घटना के दिन वह अपने परिवार को लेकर ओडिसा जाने के लिए रेलवे स्टेशन आया। मध्यरात्रि तक वह स्वस्थ था और अपने बच्चों के साथ खेल रहा था। अल सुबह ट्रेन के आने के समय पत्नी ने उसे जगाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं उठा। पत्नी को लगा कि वह
Published on:
11 Mar 2020 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allकोयंबटूर
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
