कोयंबटूर

देसी के नाम पर अंडों को रंग कर बेच रहे

देसी के नाम पर अंडों को रंग कर बेच रहे

less than 1 minute read
Feb 04, 2020
देसी के नाम पर अंडों को रंग कर बेच रहे


कोयम्बत्तूर. प्लास्टिक के अंडों के बाद अब कोयम्बत्तूर में देसी के नाम पर अंडों को रंग कर बेचा जा रहा है।
खाद्य सुरक्षा विभाग और भारतीय मानक प्राधिकरण की एक टीम ने कई बाजारों में जांच के बाद करीब ३९०० अंडे जब्त किए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार इस सम्बन्ध में पिछले कई दिनों से शिकायतें मिल रही थी कि देसी अंडे के नाम पर फार्मी अंडों को रंग कर बेचा जा रहा है। इस आधार पर जांच के लिए छह टीमें गठित की गई।टीमों ने शहर के सिंगनाल्लूर, आर एस पुरम और वाडावल्ली, उक्कडम ,लॉरीपेट में मछली बाजार,
मेट्टूपालयम रोड पर विभिन्न दुकानों की जांच की। इस दौरान दस दुकानों पर ३९०० अंडे ऐसे मिले जिन्हें रंग कर देसी के नाम पर बेचा जा रहा था।पूछताछ में पता चला है कि फार्मी अंडा बाजार में साढ़े चार से पांच रुपए में एक मिलता है।जबकि इसी अंडे को रंग कर सात से आठ रुपए ग्राहक से वसूला जाता है।पता लगा कि रविवार को बड़े पैमाने पर ऐसे अंडों को रंग कर बेचा जाता है।अवकाश होने के कारण सरकारी कार्रवाई का डर नहीं रहता। विभाग ने सभी दस दुकानदारों को चेतावनी दी है कि अगर अगली बार वे इस तरह के अंडे बेचते पकड़े गए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Published on:
04 Feb 2020 11:08 am
Also Read
View All

अगली खबर