कोयंबटूर

सिद्धचक्र पूजन व ओली तप आराधना

सकल जैन समाज मदुरै की ओर से नौ दिवसीय श्रीनवपद आयंबिल ओली तप आराधना का आयोजन राजेंद्र भवन में किया गया ।

less than 1 minute read
सिद्धचक्र पूजन व ओली तप आराधना

मदुरै. सकल जैन समाज मदुरै की ओर से नौ दिवसीय श्रीनवपद आयंबिल ओली तप आराधना का आयोजन राजेंद्र भवन में किया गया । तप की अनुमोदना निमित्त सिद्धचक्र पूजन नूतन धर्मशाला में किया गया । यहां नौ दिन के 9 पद का पूजन किया गया । जिसमें समस्त नवपद साधना के 105 तपस्वी आराधक सहित श्रावक- श्राविकाओं ने भाग लिया । पूजन का विधि विधान गुरूजी किशोर भाई शाह ने सम्पन्न कराया । नौ दिन तप आराधना के पारणा राजेंद्र भवन में सुबह 7.30 बजे से करवाए गए । सभी तपस्वियों का तिलक द्वारा बहुमान किया गया एवं नव दिवसीय कार्यक्रम में सहयोग करने वाले युवा मंडल ,महिला मंडल सहित अनेक कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया । तप आराधना साध्वी विशालमालाश्री आदि ठाणा 3 के सानिध्य में सम्पन्न हुई । राजू जैन ने बताया कि ओली तप आराधना में 9 दिन तक स्वाद रहित बिना तेल घी मिर्च मसाला रहित का भोजन एक समय एक जगह पर बैठ कर किया जाता है और। प्रतिदिन धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है।

Published on:
21 Apr 2019 01:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर