Coimbatore जिला कलक्टर राजामणि ने कहा है कि जो महिला उद्यमी कोयम्बत्तूर में व्यवसाय शुरु करना चाहती है। उनके लिए एकल खिड़की योजना जैसी सुविधा है।
कोयम्बत्तूर. जिला कलक्टर राजामणि ने कहा है कि जो महिला उद्यमी कोयम्बत्तूर में व्यवसाय शुरु करना चाहती है।
उनके लिए एकल खिड़की योजना single window clearance जैसी सुविधा है। कलक्टर गुरुवार को यहां फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन(एफएलओ)के कार्यक्रम में बोल रहे थे। इसमें महिलाओं के लिए निवेश के अवसर पर चर्चा की गई।
एफएलओ की राष्ट्रीय अध्यक्ष हरजिंदर तलवार के महिलाओं के लिए कोयम्बत्तूर में उद्योग की संभावनाओं पर टिप्पणी के जवाब में कलक्टर ने कहा कि इस सिलसिले में कोई भी दिक्कत आने पर उन्हें बताया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि एक औद्योगिक शहर होने के नाते कोयम्बत्तूर में कपड़ा, इंजीनियरिंग और विनिर्माण में निवेश investment के बेहतर अवसर हैं। कलक्टर ने बताया कि पूरे देश से कोयम्बत्तूर जुड़ा हुआ है। प्रशासन ने एयर पोर्ट air port के विस्तार के लिए 6 00 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है। यह काम एक साल में पूरा हो जाएगा। इसी तरह मेट्रो रेल सेवा के लिए सर्वे का काम चल रहा है। राजामणि कहा कि जिला प्रशासन महिला सशक्तीकरण की दिशा में ठोस काम कर रहा है। स्वयं सहायता समूहों की वित्तीय सहायता के लिए प्रति वर्ष ३०० करोड़ रुपए का प्रावधान है।
तलवार ने कहा कि एफएलओ की चीन और जापान के साथ कारोबार के बारे में चर्चा चल रही है। जल्द ही इसके परिणाम सामने आएंगे।इसी तरह थाईलैण्ड Thailand में व्यापार की संभावनाएं तलाशने के लिए जल्द एक प्रतिनिधि मंडल जाएगा। उन्होंने बताया कि कोयम्बत्तूर में ही शुक्रवार को फिक्की की गवर्निंग बॉडी की बैठक होगी।
सम्मेलन में एफएलओ की Coimbatore कोयम्बत्तूर अध्यक्ष पूनम बाफना सहित महिला उद्यमियों ने विचार व्यक्त किए।