कोयंबटूर

मेट्टूपालयम- कुन्नूर मार्ग पर यातायात बहाल

नीलगिरि में भारी बरसात से भू स्खलन व चट्टान गिरने से बाधित हुए कुन्नूर-मेट्टूपालयम मार्ग को साफ करने में कर्मचारियों के पसीने छूट गए।

less than 1 minute read
Dec 04, 2019
मेट्टूपालयम- कुन्नूर मार्ग पर यातायात बहाल

कोयम्बत्तूर. नीलगिरि में भारी बरसात से भू स्खलन व चट्टान गिरने से बाधित हुए कुन्नूर-मेट्टूपालयम मार्ग को साफ करने में कर्मचारियों के पसीने छूट गए। हालांकि अथक प्रयासों के बाद मंगलवार को इस मार्ग पर यातायात बहाल कर दिया गया। सोमवार को पहाड़ों से गिरे मलबे और चट्टानों ने सड़क को भारी नुक सान पहुंचाया।लगातार बरसात से सड़क की सफाई में भी दिक्कत आई । इसके बाद भी कर्मचारी जुटे रहे पर एक बड़ी चट्टान को सड़क से हटा पाने में कर्मचारी विफल रहे। आखिर उसे ब्लास्ट कर तोड़ा गया और पोकलेन व जेसीही से सड़क को साफ किया।
यातायात बहाल होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली। वाहन चालकों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
मार्ग साफ होने के बाद मेट्टूपालयम -कोथगिरि मार्ग पर यातायात का दवाब कम हो गया है। पहाड़ों से गिरे मलबे और चट्टानों ने सड़क को भारी नुक सान पहुंचाया।लगातार बरसात से सड़क की सफाई में भी दिक्कत आई ।

Published on:
04 Dec 2019 02:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर