scriptक्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ कुछ ऐसा कि रोकना पड़ा ऑस्ट्रेलिया-पाक टेस्‍ट, हंसते-हंसते लोटपोट हुए खिलाड़ी | aus vs pak 2nd test delayed after lunch break due to third umpire is stuck in lift | Patrika News
क्रिकेट

क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ कुछ ऐसा कि रोकना पड़ा ऑस्ट्रेलिया-पाक टेस्‍ट, हंसते-हंसते लोटपोट हुए खिलाड़ी

AUS vs PAK 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच एमसीजी में खेला जा दूसरा टेस्ट कुछ देर के लिए अचानक रोकना पड़ा। जब वजह खिलाडि़यों को पता चली तो वह हंसने लगे। क्रिकेट के इतिहास में ये पहली बार है, जब इस वजह से मैच रोकना पड़ा है।

Dec 28, 2023 / 10:12 am

lokesh verma

aus_vs_pak.jpg
AUS vs PAK 2nd Test: मैदान पर कई बार आपने तूफान तो कई बार मधुमक्खियों के आने से मैच रुकते देखा होगा, लेकिन क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब थर्ड अंपायर के सीट पर नहीं होने की वजह से मैच रोकना पड़ा है। क्रिकेट के इतिहास की ये सबसे अनोखी घटना ऑस्‍ट्रेलिया बनाम पाकिस्‍तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट मैच के दौरान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर घटी है। जब मैदान पर मौजूद खि‍लाडि़यों को मैच रोकने की वजह पता चला तो खिलाड़ी हंसने लगे, क्‍योंकि उन्‍होंने भी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में ये पहली बार देखा था।

दरअसल, ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान के बीच दूसरे टेस्‍ट के तीसरे दिन लंच के बाद अंपायर के साथ पाकिस्‍तान की टीम फिल्डिंग और ऑस्‍ट्रेलिया के बल्‍लेबाज बल्‍लेबाजी के लिए तैयार थे। इसी बीच मैदान पर मौजूद अंपायरों ने मैच रोक दिया, क्‍योंकि थर्ड अंपायर के अपनी सीट पर नहीं थे। थर्ड अंपायर के सीट पर नहीं होने के चलते स्थिति काफी हास्यपद बन गई।

लिफ्ट में फंस गए थर्ड अंपायर

बताया गया कि लंच के बाद थर्ड अंपायर अपनी सीट पर आ ही रहे थे कि अचानक वह लिफ्ट में फंस गए। इस कारण उन्‍हें अपनी सीट पर आने में थोड़ी देर हो गई। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं, फैंस इस अनोखी घटना पर जमकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें

कोहली ने स्‍टुअर्ट के टोटके से गिराया साउथ अफ्रीका का विकेट, ब्रॉड ने दिया मजेदार रिएक्शन

https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1740198808116707396?ref_src=twsrc%5Etfw

एक नजर मैच पर

मैच की बात करें तो ऑस्‍ट्रेलिया ने दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए हैं। अब उसके पास 150 रनों की बढ़त हो गई है। ऑस्ट्रेलिया ने अपली पारी में मार्नस लाबुशेन के अर्धशतक की बदौलत 318 रन बनाए थे। इसके बाद पाकिस्तान की पूरी टीम पहली पारी में 264 रन ही बना सकी थी और ऑस्‍ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 54 रन की बढ़त मिली थी।

यह भी पढ़ें

क्रिकेटर से ठग बना मृणांक गिरफ्तार, होटल ताज पैलेस को लूटा, ऋषभ पंत को भी नहीं बख्‍शा

Hindi News/ Sports / Cricket News / क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ कुछ ऐसा कि रोकना पड़ा ऑस्ट्रेलिया-पाक टेस्‍ट, हंसते-हंसते लोटपोट हुए खिलाड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो