scriptगावस्कर बोले: धोनी को मेंटॉर बनाना अच्छी खबर, उम्मीद करता हूं शास्त्री से टकराव नहीं होगा | Dhoni Appointment good news but hope won't clash with Shastri-Gavaskar | Patrika News
क्रिकेट

गावस्कर बोले: धोनी को मेंटॉर बनाना अच्छी खबर, उम्मीद करता हूं शास्त्री से टकराव नहीं होगा

गावस्कर ने कहा, ‘धोनी के नेतृत्व में भारत ने 2011 विश्व कप जीता और चार साल पहले उन्होंने 2007 में टी20 विश्व कप जीता था। उनकी नियुक्ति होना भारत के लिए फायदेमंद होगा।

Sep 09, 2021 / 05:04 pm

Mahendra Yadav

gavaskar.png

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने पूर्व खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के इस साल होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के मेंटर बनाए जाने पर खुशी जाहिर की है। हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है धोनी का रणनीति और टीम चयन को लेकर टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ टकराव नहीं होगा। भारत ने टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। इस दौरान उन्होंने इस टूर्नामेंट के लिए धोनी को मेंटर बनाने की भी घोषणा की।

धोनी की नियुक्ति भारत के लिए फायदेमंद
गावस्कर ने एक न्यूज चैनल कहा, ‘धोनी के नेतृत्व में भारत ने 2011 विश्व कप जीता और चार साल पहले उन्होंने 2007 में टी20 विश्व कप जीता था। उनकी नियुक्ति होना भारत के लिए फायदेमंद होगा। उन्होंने कहा, एक समय था जब तत्कालीन कोच जॉन राइट थोड़े नर्वस रहते थे। उन्हें लगता था कि मैं उनकी जगह लूंगा। लेकिन शास्त्री को पता है कि धोनी को कोचिंग में कम रूचि है। अगर साझेदारी अच्छी रही तो भारत को इससे फायदा होगा।

यह भी पढ़ें— BCCI का बड़ा फैसला, T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के मेंटर होंगे एमएस धोनी

dhoni_and_shastri.png

‘बस कोई टकराव न हो’
गावस्कर ने कहा, अगर रणनीति और टीम चयन को लेकर कुछ भिन्नता रही तो इसका असर टीम पर पड़ सकता है। लेकिन धोनी की नियुक्ति होना टीम इंडिया के लिए बड़ा बूस्ट है। उनके पास काफी अनुभव है और वह सब जानते हैं। जब धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय थे तो उनसे बड़ा कोई खिलाड़ी नहीं था। पूर्व कप्तान ने कहा, धोनी की नियुक्ति अच्छी खबर है लेकिन मैं बस प्रार्थना कर रहा हूं कि कोई टकराव नहीं हो। गावस्कर ने कहा कि उन्हें शक है कि सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अंतिम एकादश में जगह दी जाएगी जिन्होंने जुलाई 2017 से टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।

यह भी पढ़ें— T20 World Cup 2021: 12 टीमों के बीच 28 दिनों तक होंगे मुकाबले, जानिए टीम इंडिया कब किससे भिड़ेगी

फैंस हुए उत्साहित, कहा—वेलकम बैक
टी20 वर्ल्डकप के लिए धोनी को टीम इंडिया का मेंटॉर बनाए पर फैंस भी काफी उत्साहित नजर आए। सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने धोनी को बधाई दी। धोनी को मेंटॉर बनाए जाने से फैंस काफी खुश हैं। ट्विटर, कू ऐप, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फैंस उन्हें वेलकम बैक कह रहे हैं और शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Home / Sports / Cricket News / गावस्कर बोले: धोनी को मेंटॉर बनाना अच्छी खबर, उम्मीद करता हूं शास्त्री से टकराव नहीं होगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो