scriptT20 World Cup 2021: ICC ने जारी किया शेड्यूल, 12 टीमों के बीच 28 दिनों तक होंगे मुकाबले, जानिए टीम इंडिया कब किससे भिड़ेगी | T20 Mens World Cup 2021 schedule announced by ICC | Patrika News

T20 World Cup 2021: ICC ने जारी किया शेड्यूल, 12 टीमों के बीच 28 दिनों तक होंगे मुकाबले, जानिए टीम इंडिया कब किससे भिड़ेगी

locationनई दिल्लीPublished: Aug 17, 2021 11:46:44 am

Submitted by:

Mahendra Yadav

T20 World cup 2021: ICC ने डिजिटल शो के जरिए T20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी किया। शेड्यूल जारी होने के बाद अब यह स्पष्ट हो गया है कि कौन सी टीमों के बीच कब मुकाबले होंगे।

t20_world_cup.png
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मेंस T20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल जारी होने के बाद अब यह स्पष्ट हो गया है कि कौन सी टीमों के बीच कब मुकाबले होंगे। साथ ही भारत के मुकाबलों के बारे भी स्पष्ट हो गया है कि टी20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया का मुकाबला कब और कौन सी टीमों से होगा। इससे पहले टी20 वर्ल्डकप का आयोजन कहां होगा यह बता दिया गया था। ICC ने डिजिटल शो के जरिए T20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी किया। T20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस वर्ष यूएई और ओमान में होगा।
ग्रुप 1 के मुकाबले 23 अक्टूबर से और ग्रुप 2 के 24 अक्टूबर से
आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए 12 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा है। टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप 1 के मुकाबले 23 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगे। वहीं ग्रुप 2 के मुकाबले 24 अक्टूबर से शुरू होंगे। इसमें ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज के अलावा दो और टीमें और होंगी। वहीं ग्रुप 2 में भारत सहित पाकिस्तान,न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और क्वालिफाई करने वाली दो अन्य टीम होंगी।
यह भी पढें— तालिबान की हुकूमत के बाद भी T20 वर्ल्डकप में हिस्सा लेगी अफगानिस्तान की टीम? बोर्ड ने दिया बड़ा अपडेट

https://twitter.com/hashtag/T20WorldCup?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
सुपर 12 स्टेज के मुकाबले 17 अक्टूबर से
टी20 वर्ल्ड कप के राउंड वन यानि सुपर 12 स्टेज के मुकाबले 17 अक्टूबर से शुरू होंगे, जो 22 अक्टूबर तक चलेंगे। राउंड वन में 4 टीमों का चुनाव होगा। सुपर 12 स्टेज में ग्रुुप 1 का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। सुपर 12 के ग्रुप 2 में पहला मैच भारत और पाकिस्तान के बीच होगा। भारत और पाकिस्तान का मैच देखने के लिए दर्शक बहुत उत्साहित रहते हैं।
T20 वर्ल्ड कप में भारत के मुकाबले
टी20 वर्ल्ड कप में भारत के मुकाबलों पर नजर डालें तो 24 अक्टूबर को भारत का मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा। इसके बाद 31 अक्टूबर को टीम इंडिया न्यूजीलैंड की टीम से भिड़ेगी। इसके बाद 3 नवंबर को टीम इंडिया का मुकाबला अफगानिस्तान की टीम से होगा। इसके बाद 2 और मुकाबले 5 और 8 नवंबर को खेले जाएंगे। सुपर 12 स्टेज में होने वाले अपने 5 में से अपने 4 मैच टीम इंडिया दुबई में खेलेगी। वहीं एक मैच अबुधाबी में खेला जाएगा। शारजाह में टीम इंडिया का कोई मैच नहीं होगा।
यह भी पढें— T20 World Cup के लिए न्यूजीलैंड ने कर दिया टीम का ऐलान, रॉस टेलर और ग्रैंडहोम को नहीं मिली टीम में जगह

पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को
टी20 वर्ल्ड कप 2021 मे 28 दिनों तक 12 टीमों के बीच ट्रॉफी जीतने के लिए मुकाबले होंगे। वहीं T20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को अबु धाबी में खेला जाएगा। इस टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 11 नवंबर को दुबई में होगा। वहीं टूर्नामेंट का फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो