Published: Jul 28, 2021 06:31:16 pm
भूप सिंह
ताजा जारी आईसीसी टी20 रैंकिंग में भुवनेश्वर कुमार और युवजेंद्र चहल ने छलांग लगाई है तो वहीं कोहली और राहुल पांचवें और छठे स्थान पर कब्जा जमाए हुए हैं।
नई दिल्ली। आईसीसी ने ताजा टी20 रैकिंग (icc t20 rankings) जारी कर दी है। इसमें भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और स्पिनर युजवेंद्र चहल की रैकिंग में सुधार हुआ है। वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) पांचवें और छठे स्थान पर कब्जा जमाए हुए हैं। जबकि ये दोनों खिलाड़ी श्रीलंका में खेल रही टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। गौरतलब है कि भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar kumar) ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी20 मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए थे। इसी की बदौलत वह तेज बॉलरों की लिस्ट में 16वें स्थान पर पहुंच गए।