scriptindia vs england : पुजारा, विहारी और रहाणे के लिए खतरा बन सकते हैं सूर्यकुमार यादव, जानिए कैसे? | suryakumar yadav may replace 3 indian test team players pujara, rahane | Patrika News

india vs england : पुजारा, विहारी और रहाणे के लिए खतरा बन सकते हैं सूर्यकुमार यादव, जानिए कैसे?

locationनई दिल्लीPublished: Jul 28, 2021 05:31:39 pm

अगर सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन मौका मिला तो वे पुजारा, रहाणे और हनुमा विहारी में से एक पत्ता काट सकते हैं।

suryakumar_yadav.jpg

 

नई दिल्ली। टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने श्रीलंका दौरे पर वनडे और टी20 दोनों में धमाकेदार डेब्यू किया है। इसका ईनाम भी उन्हें तुरंत ही मिल गया है। एक तो वह वनडे में डेब्यू सीरीज में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुने गए। दूसरा चयनकर्ताओं ने उन्हें इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम के साथ जुड़ने का मौका दिया है। इस तरह से सूर्यकुमार यादव महीनेभर के अदंर ही टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें— क्रिकेटर डेविड हाइमर्स को किया निलंबित, टीनएजर लड़कियों को अश्लील मैसेज भेजना का लगा आरोप

4 अगस्त से शुरू होगी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 4 अगस्त से शुरू होने जा रही है। लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ही शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर और आवेश खान चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं। ऐसे में टीम प्रसाशन ने पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है।

इन 3 खिलाड़ियों का पत्ता साफ कर सकते हैं सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव की टेस्ट में मौजूदगी में सीनियर खिलाड़ी चेतेवश्वर पुजारा, हनुमा विहारी और अजिंक्य रहाणे को बड़ा खतरा हो सकता है। क्योंकि ये तीनों ही खिलाड़ी फिलहाल आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। अगर सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका मिला और उनकी फॉर्म बरकरार रही तो निश्चित ही इन तीनों खिलाड़ियों में से किसी एक का पत्ता साफ होना तय है।

चेतेश्वर पुजारा
सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम में चेतेश्वर पुजारा का सबसे बेहतरीन रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं। गौरतलब है कि पुजारा पिछले दो साल में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। वहीं वह विपक्षी टीम पर हावी होने की बजाय डिफेसिंव बल्लेबाजी कर रहे हैं जो टीम इंडिया के लिए घातक साबित हो रही हैं। आखिरी बार उन्होंने 2019 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ शतक लगाया था। ऐसे में नंबर-3 के लिए रिप्लेसमेंट की मांग लगातार बढ़ रही है।

अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में काफी उम्मीदें थी। लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। रहाणे ने आखिरी बार मेलबर्न टेस्ट में सेंंचुरी लगाई थी। रहाणे की कंसिस्टेंसी भी चिंता का विषय है। ऐसे में अगर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मौका मिले तो वो रहाणे से बेहतर टेस्ट प्लेयर साबित हो सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:—IND vs SL 2nd T20I : टीम इंडिया इन खिलाड़ियों पर लगा सकती है दांव, ऐसी होगी प्लेइंग इलेवन!

हनुमा विहारी
हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को एक बार फिर टेस्ट स्पेशलिस्ट के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किया गया है। ऐसे में उन्हें इंग्लैंड दौर पर हर हाल में टीम इंडिया की उम्मीदों पर खरा उतरना होगा। नहीं तो सलेक्टर्स उनका विकल्प ढूढ़ते देर नहीं लगाएंगे। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के पास मौका होगा की वो विहारी का रिप्लेसमेंट बन सकें। गौरतलब है कि हनुमा विहारी पिछली पांच पारियों में कुछ खास जलावा नहीं दिखा पाए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया टूर में 5 पारियों में 16, 8, 21, 4, और 23* रन ही बना पाए थे। हालांकि सिडनी टेस्ट में उन्होंने नाबाद रहते हुए मैच ड्रॉ कराया था, जिसके लिए उनकी खूब तारीफें हुई थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो