scriptIND vs PAK: नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में लिखा जाएगा कीर्तिमान? भारत-पाक महामुकाबले में ये 3 पाकिस्तानी बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड | ind vs pak t20 world cup 2024 nassau cricket stadium mohammad rizwan haris rauf iftikhar ahmed set to make new record | Patrika News
क्रिकेट

IND vs PAK: नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में लिखा जाएगा कीर्तिमान? भारत-पाक महामुकाबले में ये 3 पाकिस्तानी बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड

IND vs PAK Head to Head in T20I: टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 7 बार टक्कर हो चुकी है और पड़ोसियों को 6 बार मुंह की खानी पड़ी है।

नई दिल्लीJun 09, 2024 / 04:54 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs PAK
IND vs PAK T20 Records: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के 19वें मुकाबले में भारतीय टीम का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। इस मैच से पहले दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 7 बार टकरा चुकी हैं और 6 बार भारतीय टीम को जीत मिली है। पाकिस्तान ने सिर्फ एक बार भारत को हराया था, जब 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया 10 विकेट से हार गई थी। अब एक बार दोनों टीमें आमने सामने होंगी और पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस की नजरे हैं। इस मैच पर पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों पर भी सबकी नजर रहने वाली है, जो यहां नया रिकॉर्ड बना सकते हैं।
भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले में मोहम्मद रिजवान उतरते ही नया रिकॉर्ड बना लेंगे। वह अब तक 99 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और नासाउ में रविवार को उतरते ही अपना 100वां मैच खेलेंगे। इस मुकाबले में ऑलराउंडर इफ्तिखार अहमद सिर्फ 7 रन बना लेते हैं तो वह टी20 में 1000 रन बना लेंगे। यही नहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ भी एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं। इस मैच मं 4 विकेट हासिल करते ही वह टी20 में 100 विकेट के आंकड़े को छू लेंगे।

T20 World Cup के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

T20 World Cup के लिए पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी और उस्मान खान।

Hindi News/ Sports / Cricket News / IND vs PAK: नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में लिखा जाएगा कीर्तिमान? भारत-पाक महामुकाबले में ये 3 पाकिस्तानी बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो