scriptडे-नाइट टेस्ट : भारतीय तेज गेंदबाजों को गुलाबी गेंद आई रास, 106 पर बांग्लादेश ढेर, टी तक भारत 35/1 | Indian fast bowlers fascinate pink ball Bangladesh booked on 106 | Patrika News
क्रिकेट

डे-नाइट टेस्ट : भारतीय तेज गेंदबाजों को गुलाबी गेंद आई रास, 106 पर बांग्लादेश ढेर, टी तक भारत 35/1

बांग्लादेश की पहली पारी में बनाए गए 106 रनों के जवाब में भारत ने टी तक एक विकेट पर 35 रन बनाकर अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है।

नई दिल्लीNov 22, 2019 / 05:54 pm

Mazkoor

Ishant Sharrma

कोलकाता : बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को ईडेन गार्डेन्स स्टेडियम में शुरू हुए पहले ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लंच और टी के बीच ऑलआउट हो गई। भारतीय पेस बैटरी के सामने उसके बल्लेबाज पनाह मांगते नजर आए। उनका कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। लंच के बाद ही टीम इंडिया बल्लेबाजी करने उतर आई और टी तक टीम इंडिया ने एक विकेट पर 35 रन बना लिए। भारत की तरफ से चायकाल तक रोहित शर्मा 13 रन और चेतेश्वर पुजारा सात रन बनाकर नाबाद हैं। इस दौरान भारत ने मयंक अग्रवाल (14) के रूप में सिर्फ एक विकेट खोया है। बांग्लादेश की तरफ से अभी तक इकलौते सफल गेंदबाज हैं अल अमीन हुसैन। उन्होंने मयंक को पैवेलियन भेजा।

ईशांत, उमेश, शमी का कहर

भारतीय तेज गेंदबाजों को गुलाबी गेंद काफी रास आई और मैच की शुरुआत से ही बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर पकड़ बना ली। ईशांत ने बांग्लादेश को पहला इमरुल कायेस को आउट कर दिया। इसके बाद उमेश यादव ने लगातार दो विकेट लेकर बांग्लादेश की हालत पतली कर दी। उन्होंने कप्तान मोमिन उल हक और मोहम्मद मिथुन को शून्य पर पैवेलियन भेज दिया। इसके बाद मुशिफिकुर रहीम को मोहम्मद शमी ने आउट कर दिया और उमेश ने सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम का विकेट उखाड़ा। जब ऐसा लग रहा था कि शादमान जम गए हैं और वह बड़ी पारी खेलने के लिए तैयार हैं, तब वह आउट होकर पैवेलियन लौट गए। इस तरह बांग्लादेश 38 रन पर पांच विकेट खो चुका था। लेकिन इसके बावजूद विकेट गिरने का सिलसिला रुका नहीं। ईशांत ने जब बांग्लादेश का स्कोर 60 रन था, तब महमूदुल्लाह को विकेट के पीछे कैच आउट कराकर पांचवां झटका दिया। इसके थोड़ी देर बाद लिटन दास रिटायर्ड हर्ट हो गए। यहीं पर लंच ब्रेक ले लिया गया। तब तक बांग्लादेश ने छह विकेट पर 73 रन बनाए थे। लंच के बाद बांग्लादेश की पारी सिमटने में ज्यादा देर नहीं लगी। उनकी पूरी टीम 106 रन पर ऑलआउट हो गई।
टीम में भारत की तरफ से ईशांत शर्मा ने पांच, उमेश यादव ने तीन और मोहम्मद शमी ने एक विकेट लिए।

स्थानापन्न के रूप में मेहदी टीम में शामिल

लंच के बाद बांग्लादेश ने लिटन दास की जगह मेहदी हसन मिराज को स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में शामिल किया और वह लिटन दास की जगह बल्लेबाजी करने आए, लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए। मजह आठ रन बनाकर चलते बने।

दोनों टीमों का पहला डे-नाइट टेस्ट

गुलाबी गेंद से खेला जाने वाला यह मैच दोनों टीमों का पहला डे-नाइट टेस्ट है। भारत ने इस मैच में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि बांग्लादेश की टीम दो बदलाव साथ उतरी है। बता दें कि दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। टीम इंडिया ने इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को एक पारी और 130 रन से हराया था।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत : मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, वृद्धिमान साहा, (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा।

बांग्लादेश : शादमान इस्लाम, इमरुल कायेस, मोमीन उल हक (कप्तान), मोहम्मद मिथुन, मुशिफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, लिटन दास (विकेटकीपर), नईम हसन, अबु जायेद, अल अमीन हुसैन और इबादत हुसैन।

Home / Sports / Cricket News / डे-नाइट टेस्ट : भारतीय तेज गेंदबाजों को गुलाबी गेंद आई रास, 106 पर बांग्लादेश ढेर, टी तक भारत 35/1

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो