
गौतम गंभीर ने यह भी कहा कि उन्हें अगर फिर से मैदान पर उतरने का मौका मिला तो वह हर बार बेंगलुरु के खिलाफ खेलेंगे और उन्हें हराएंगे। वह सपने में भी बेंगलुरु को जीतते हुए नहीं देखना चाहते हैं। गंभीर ने कहा आईपीएल इतिहास की सबसे मजबूत बैटिंग लाइनअप जिस टीम के पास हो उसे हराने का मजा ही कुछ और होता है। गंभीर ने बताया आईपीएल की दूसरी सबसे हाई प्रोफाइल टीम को वह हर बार हराना चाहते हैं। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तीन शर्मनाक प्रदर्शन को भी याद किया।
उन्होंने बताया कि क्रिस लिन और सुनील नरेन ने आईपीएल के इतिहास में पहली बार सिर्फ 6 ओवर में 100 रन बना डाले थे और सामने कोई और टीम नहीं बल्कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ही थी। आईपीएल इतिहास के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के ब्रैंडन मैकुलम ने धुंआधार पारी खेली और 73 गेंदों में 13 छक्के और 10 चौकों की मदद से 158 रन ठोक दिए थे। कोलकाता की टीम के खिलाफ ही बेंगलुरु की टीम 2017 में सिर्फ 49 रन पर आउट हो गई थी।
आपको बता दें कि गंभीर हमेशा से ही आक्रमक कप्तान के तौर पर जाने गए हैं और अब वह कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ मेंटॉर के तौर पर जुड़ गए हैं। उनके आने से टीम में वह आक्रमकता देखी जा सकती है, जो गंभीर की कप्तानी में भी देखी गई थी। दोनों टीमों में वाकई कई स्टार खिलाड़ी हैं और क्रिकेट फैंस को एक बार फिर से आईपीएल का सबसे रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
Published on:
29 Mar 2024 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
