scriptभारतीय दिग्गज खिलाड़ी के पिता पर लगे ‘धर्मांतरण’ के आरोप, मुंबई में क्रिकेटर पर हुआ बड़ा एक्शन, क्लब ने खत्म की मेंबरश‍िप | Jemimah Rodrigues membership revoked at Mumbai Khar Gymkhana over religion conversion allegations on her father | Patrika News
क्रिकेट

भारतीय दिग्गज खिलाड़ी के पिता पर लगे ‘धर्मांतरण’ के आरोप, मुंबई में क्रिकेटर पर हुआ बड़ा एक्शन, क्लब ने खत्म की मेंबरश‍िप

जिमखाना के अधिकारी और सदस्यों के मुताबिक जेम‍िमा के पिता इवान द्वारा क्लब परिसर का उपयोग धार्मिक आयोजनों और लोगों का धर्म परिवर्तन करने के लिए हुआ है। इसके बाद जेम‍िमा और उनकी सदस्यता रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

नई दिल्लीOct 23, 2024 / 12:27 pm

Siddharth Rai

Jemimah Rodrigues: भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स अचानक विवादों में आ गई हैं। मुंबई के सबसे पुराने क्लबों में से एक खार जिमखाना ने उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए उनकी मेंबरश‍िप खत्म कर दी है। यह सब उनके पिता पर लगे ‘धर्मांतरण’ के गंभीर आरोपों की वजह से हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पिता धार्मिक गतिविधियों में लिप्त पाए गए थे।
जिमखाना के अधिकारी और सदस्यों के मुताबिक जेम‍िमा के पिता इवान द्वारा क्लब परिसर का उपयोग धार्मिक आयोजनों और लोगों का धर्म परिवर्तन करने के लिए हुआ है। इसके बाद जेम‍िमा और उनकी सदस्यता रद्द करने का निर्णय लिया गया है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक जेमिमा की मेंबरशिप कैंसल करने का फैसला रविवार को आयोजित वार्षिक आम सभा की बैठक में लिया गया।
सोमवार को जेमिमा और उनके पिता से इस मामले पर बात करने के लिए मैसेज और कॉल किए गए। लेकिन उनकी तरफ से उसका कोई जवाब नहीं मिला। खार जिमखाना के अध्यक्ष विवेक देवनानी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि जेमिमा के पास इस क्लब की तीन साल की सदस्यता थी जिसे 20 अक्टूबर 2024 को आयोजित बैठक में सभी सदस्यों की सहमति से रद्द कर दी गई।
खार जिमखाना प्रबंध समिति के सदस्य शिव मल्होत्रा ​​ने इस मामले पर कहा, ‘हमें पता चला कि जेमिमा रोड्रिग्स के पिता ब्रदर मैनुअल मिनिस्ट्रीज नामक एक संगठन से जुड़े थे। उन्होंने लगभग डेढ़ साल के लिए प्रेसिडेंशियल हॉल बुक किया और 35 कार्यक्रम आयोजित किए। हम सभी जानते हैं कि वहां क्या हो रहा था। हम पूरे देश में धर्मांतरण के बारे में सुनते हैं, लेकिन यह हमारी नाक के नीचे हो रहा है। खार जिमखाना के संविधान के नियम 4ए के अनुसार ये क्लब किसी भी धार्मिक गतिविधि की अनुमति नहीं देता है।’
बता दें जेम‍िमा रोड्र‍िग्स भारतीय टीम की स्टार ख‍िलाड़ी हैं और आने वाले समय में उन्हें कप्तान भी बनाया जा सकता है। 24 साल इस खिलाड़ी ने 3 टेस्ट में 235 रन, 30 वनडे में 710 रन, वहीं 104 अंतरराष्ट्रीय टी20 में 2142 रन बनाए हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / भारतीय दिग्गज खिलाड़ी के पिता पर लगे ‘धर्मांतरण’ के आरोप, मुंबई में क्रिकेटर पर हुआ बड़ा एक्शन, क्लब ने खत्म की मेंबरश‍िप

ट्रेंडिंग वीडियो