
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Photo - ECB)
New Zealand vs England, 1st Test at Christchurch: इंग्लैंड ने भले ही क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर जहां तीन टेस्ट मैचों सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हो, लेकिन यह मुकाबला जो रूट के लिए यादगार और ऐतिहासिक बन गया है। दरअसल, इंग्लैंड के 33 वर्षीय स्टार खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में सर्वाधिक रन के मामले में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। अब वह टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
रूट ने अपनी 22 रन की तेज पारी के दौरान चौथी पारी में तेंदुलकर के 1,625 रनों के आंकड़े को पार किया। उन्होंने 49वीं बार चौथी पारी में बैटिंग करते हुए यह उपलब्धि हासिल की। जो रूट के लिए यह रिकॉर्ड और भी यादगार इसलिए है, क्योंकि उन्होंने सचिन तेंदुलकर से 11 पारी कम खेलते हुए हासिल की है। वहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 60 बार चौथी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 1,625 रन बनाए थे। जो रूट और सचिन तेंदुलकर के अलावा ग्रीम स्मिथ और एलिस्टर कुक ही 2 अन्य बल्लेबाज हैं, जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट इतिहास की चौथी पारी में 1600 से अधिक रन हैं।
1630 रन (49 इनिंग) - जो रूट
1625 ( 60 इनिंग) - सचिन तेंदुलकर
1611 (53 इनिंग) - एलिस्टर कुक
1611 (41 इनिंग) - ग्रीम स्मिथ
1580 (49 इनिंग) - शिवनारायण चन्द्रपॉल
पिछले महीने ही जो रूट पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ दिया था। इतना ही नहीं वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में 5वें नंबर पर काबिज हो गए थे। जो रूट के नाम 150 टेस्ट की 274 पारी में 12,777 रन हैं। टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। सचिन के नाम 200 टेस्ट मैच की 329 पारी में 15,921 रन हैं। इसके बाद रिकी पोंटिंग के नाम 168 मैच की 287 पारी में 13,378 रन हैं। तीसरे नंबर पर जैक्स कैलिस हैं, जिनके नाम 166 मैच की 280 पारी में 13,289 रन हैं। इसके बाद चौथे नंबर पर भारत के राहुल द्रविड़ हैं, जिन्होंने 164 मैच की 286 पारी में 13288 रन बनाए हैं।
इससे पहले जो रूट ने अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान शतकों की संख्या में कुक को पीछे छोड़ दिया था। उन्होंने अपना 33वां और 34वां टेस्ट शतक लगाया था। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ी बन गए थे।
Published on:
01 Dec 2024 04:26 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
