9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RR vs RCB: जयपुर में आरसीबी की क्यों बदल गई जर्सी? राजस्थान के खिलाफ ग्रीन कपड़े पहन उतरे चैलेंजर्स

RR vs RCB, IPL 2025: जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अपनी नियमित जर्सी की जगह ग्रीन जर्सी पहनकर मैदान पर उतरी।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru

RR vs RCB, IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन का 28वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह इस सीजन पिंक सिटी जयपुर में पहला मुकाबला भी है। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अपनी नियमित जर्सी की जगह ग्रीन जर्सी पहनकर मैदान पर उतरी। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग का फैसला किया।

यह भी पढ़ें- RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स के इस गेंदबाज से खौफ खाते हैं विराट कोहली, इतनी बार कर चुका आउट

क्यों पहली ग्रीन जर्सी?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ग्रीन जर्सी रिसाइकल फैब्रिक से बनी हुई है, जोकि फ्रेंचाइजी की व्यापक पहल का हिस्सा हैं। RCB का ग्रीन जर्सी पहनने का उद्देश्य पर्यावरण के संरक्षण और रक्षा की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) फ्रेंचाइजी के गो ग्रीन अभियान के तहत टीम ग्रीन जर्सी पहनती है। इस वजह से हर सीजन एक मुकाबले में ग्रीन जर्सी पहनकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम मैदान पर उतरती है।

ग्रीन जर्सी में RCB ने खेले 14 मैच

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2011 में इस पहल की शुरुआत की थी। तब से अब तक टीम ने 14 मैचों में ग्रीन जर्सी पहनी है। इससे पहले आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में ग्रीन जर्सी पहनी थी। हालाकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का ग्रीन जर्सी में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। टीम ने ग्रीन जर्सी में अब तक 14 IPL मैच खेले हैं, जिसमें उसे सिर्फ 4 मैच में जीत मिली है, वहीं 9 मुकाबलों में शिकस्त झेलनी पड़ी है। इसके अलावा एक मैच ऐसा भी था, जिसका कोई नतीजा नहीं निकला।

यह भी पढ़ें- SRH v PBKS मैच में मोहम्मद शमी ने किया निराश, IPL में जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग