
SRH v PBKS:IPL 2025 का 27वां मैच शनिवार को पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशल स्टेडियम में खेला गया। लगातार चार हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स पर 9 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 245/6 रन बनाए, जवाब में अभिषेक शर्मा के तूफानी शतक (141 रन, 55 गेंद, 14 चौका, 10 छक्का) और ट्रैविस हेड के आकर्षक अर्द्धशतक (66 रन, 37 गेंद, 9 चौका, 3 छक्का) की बदौलत 18.3 ओवर में 247/2 में रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
हालाकि समाप्ति के बाद बाद सबसे अधिक चर्चा गेंदबाजों को लेकर रही। जिस तरह से दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की धुनाई की, वह क्रिकेट फैंस के बीच सुर्खियों में रही। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की खराब बॉलिंग से उनके फैंस निराश दिखे।
दरअसल, मोहम्मद शमी ने शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच मैच के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे महंगा स्पेल फेंककर अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज कराया हैं। आईपीएल में यह किसी भारतीय गेंदबाज का सबसे महंगा स्पेल है।
हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 245/6 का स्कोर बनाया। शमी ने अपने चार ओवर के कोटे में 75 रन दिए। इस दौरान उनकी गेंदों पर छह चौके और सात छक्के लगे।
कुल मिलाकर, जोफ्रा आर्चर सबसे महंगे स्पेल की सूची में शीर्ष पर हैं, क्योंकि उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 76 रन लुटाए थे। मोहित शर्मा, बेसिल थम्पी और यश दयाल शीर्ष पांच सबसे महंगे स्पेल की सूची में शामिल हैं।
Updated on:
13 Apr 2025 02:11 pm
Published on:
13 Apr 2025 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
