11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SRH v PBKS मैच में भिड़े ट्रैविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल, अंपायर ने किया बीच-बचाव, जानें क्या है पूरा मामला

SRH v PBKS: सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान ट्रैविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल के बीच तीखी बहस देखने को मिली।

2 min read
Google source verification
Glenn Maxwell and travis head

SRH v PBKS: IPL 2025 का 27वां मुकाबला शनिवार को पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले से लगातार चार हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत की पटरी पर लौट आई। पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने चौकों-छक्कों की आतिशबाजी करते हुए पंजाब किंग्स पर 9 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 245/6 रन बनाए थे, जवाब में अभिषेक शर्मा के तूफानी शतक (141 रन, 55 गेंद, 14 चौका, 10 छक्का) से 18.3 ओवर में 247/2 में रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। हालांकि इस मुकाबले के दौरान दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस देखने को मिली, जो खूब चर्चा में हैं।

यह भी पढ़ें- अभिषेक शर्मा ने अपनी 141 रनों की धमाकेदार पारी को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोले- सुबह ही किया था ये ‘टोटका’ 

क्या था मामला

दरअसल, पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी कर सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए पहाड़ सरीखा 246 रन का लक्ष्य दिया। सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए 8 ओवर में टीम के स्कोर को 109/0 रन तक पहुंचाया। पैट कमिंस ने 9वां ओवर के लिए गेंद मैक्सवेल को थमाई। मैक्सवेल की इस ओवर की तीसरी गेंद को स्ट्राइक पर मौजूद ट्रैविस हेड ने लॉग ऑन में छक्का जड़ दिया। चौथी गेंद पर फिर ट्रैविस हेड ने ओवर मिड विकेट पर 84 मीटर छक्का ठोक दिया। लगातार दो छक्के खाने के बाद ग्लेन मैक्सवेल अपना आपा खो बैठे और गुस्से में गेंद को ट्रैविस हेड की तरफ थ्रो कर दिया। इसके बाद दोनों खिलाड़ी आपस में उलझ गए। दोनों की तू-तू मैं-मैं में पंजाब किंग्स के मार्कस स्टोइनिस भी कूद पड़े। वे भी ट्रैविस हेड से कुछ बात करते हुए नजर आए। यह मामला ज्यादा देर तक नहीं चला, क्योंकि अंपायर ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया।

ट्रेविस हेड-अभिषेक शर्मा ने पंजाब को दिलाई जीत

सनराइजर्स हैदराबाद के धाकड़ बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 37 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्कों के साथ 66 रन बनाकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इस वहीं, अभिषेक शर्मा की 141 रनों की पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 गेंद शेष रहते 246 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा सफलतापूर्वक चेज है।

यह भी पढ़ें- LSG vs CSK Pitch Report: क्या फिर कहर बरपाएंगे निकोलस पूरन या चलेगा नूर की फिरकी का जादू, पढ़ें इकाना की पिच रिपोर्ट