
LSG vs CSK Pitch Report: आईपीएल 2025 अब बेहद ही रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। अब यहां से हर टीम के लिए हर एक मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है। इस सीजन का 30वां मैच आज सोमवार 14 अप्रैल लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर एलएसजी जहां अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज करना चाहेगी तो वहीं, लगातार पांच मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर खिसक चुकी सीएसके वापसी की उम्मीद से से उतरेगी। इस मैच में सबकी नजर लखनऊ के सुपरस्टार निकोलस पूरन और चेन्नई के नूर अहमद पर होंगी। पूरन जहां 6 मैच में 349 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है तो वहीं नूर अहमद 6 मैच में 12 विकेट के साथ इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। आइये इस मैच से पहले इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
इकाना स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां पहली पारी का औसत स्कोर करीब 165 रन है। हालांकि, कई मौकों पर 180+ स्कोर भी बने हैं। पिछले ही मैच में गुजरात टाइटंस ने 180 रन बनाए थे। इस लक्ष्य को लखनऊ सुपर जायंट्स ने तीन गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था। यहां रन चेज करने वाली टीमों का रिकॉर्ड बेहतर रहा है। यहां पिछले 15 में से 10 मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। यहां दूसरी पारी में ओस बड़ा फैक्टर रहता है।
एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान, रवि बिश्नोई, आयुष बडोनी, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, शमर जोसेफ, मिशेल मार्श, मणिमारन सिद्धार्थ, आकाश महाराज सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, युवराज चौधरी, आरएस हैंगर और आर्यन जुयाल।
रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, कमलेश नागरकोटी, शेख रशीद, जेमी ओवरटन, दीपक हुडा, श्रेयस गोपाल, सैम कुरेन, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्धार्थ सी, वंश बेदी और मुकेश चौधरी।
Updated on:
14 Apr 2025 09:08 am
Published on:
13 Apr 2025 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
