8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LSG vs CSK Playing 11: इकाना में लखनऊ से होगी सीएसके की भिड़ंत, कुछ ऐसी होगी दोनों की प्‍लेइंग 11

LSG vs CSK Playing 11 Prediction: आईपीएल 2025 का 30वां मुकाबला सोमवार 14 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच खेला जाएगा। अब टूर्नामेंट सबसे खराब दौर से गुजर रही सीएसके इस मैच में कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है। इस मैच में दोनों की प्‍लेइंग 11 कुछ ऐसी हो सकती है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Apr 13, 2025

LSG vs CSK Playing 11

चेन्नई सुपर किंग्स मिनी ऑक्शन से पहले कई खिलाड़ियों को करेगा रिलीज (Photo - IPL Official Site)

LSG vs CSK Playing 11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 30वां मुकाबला सोमवार 14 अप्रैल लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना चेन्‍नई सुपर किंग्‍स से होगा। एलएसजी जहां अपने छह में से चार मैच जीतकर आठ अंकों के साथ आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। वहीं, सीएसके अपने छह में से पांच मैच हार चुकी है और वह सिर्फ दो अंकों के साथ 10वें यानि आखिरी स्‍थान पर है। ऋतुराज गायकवाड़ के चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद सीएसके की कमान एमएस धोनी के हाथ है। चेन्‍नई इकाना में वापसी के इरादे से उतरेगी, ऐसे में उसकी प्‍लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइये जानते हैं दोनों की प्‍लेइंग इलेवन कैसी होंगी?

सीएसके में हो सकता है बदलाव

बता दें कि एलएसजी ने लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज की है। ऐसे में वह उसी विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगी। वहीं, इसके विपरित सीएसके ने लगातार पांच मैच गंवाए हैं, इस वजह से उसकी प्‍लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना है। बल्‍लेबाजी क्रम में बदलाव की संभावना बेहद कम है। हालांकि केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में सीएसके के लिए अंशुल कम्‍बोज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। उनकी जगह प्‍लेइंग इलेवन में मथीशा पथिराना की वापसी हो सकती है।

सीएसके की संभावित प्‍लेइंग इलेवन

रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना और खलील अहमद।

यह भी पढ़ें : मुझे अभी भी हंसी आ रही है… 245 बनाने के बाद भी मिली हार पर अय्यर का अजीब बयान, बताया कहां हुई चूक

एलएसजी की संभावित प्‍लेइंग इलेवन

एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान, रवि बिश्नोई।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग