8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SRH vs PBKS: मुझे अभी भी हंसी आ रही है… 245 बनाने के बाद भी मिली हार पर श्रेयस अय्यर का अजीब बयान, बताया कहां हुई चूक

SRH vs PBKS Highlights: आईपीएल 2025 में शनिवार को पंजाब किंग्‍स की टीम 245 रन का स्‍कोर करने के बाद भी सनराइजर्स हैदराबाद से 8 विकेट से हार गई। इस हार के लिए श्रेयस अय्यर ने अपने गेंदबाजी विभाग को जिम्‍मेदार ठहराया, जिन्‍होंने जमकर रन लुटाए।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Apr 13, 2025

SRH vs PBKS Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 27वां मुकाबला शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्‍स के बीच खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पंजाब ने कप्‍तान श्रेयस अय्यर की 82 रन की अर्धशतकीय पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 245 रन का विशाल स्‍कोर बनाया। इसके जवाब में हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा की 141 रन और ट्रैविस हेड की 66 रन की जबरदस्‍त पारियों के दम पर 9 गेंद शेष रहते दो विकेट के नुकसान पर 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। इतना बड़ा स्‍कोर बनाने के बाद भी मिली हार के बाद पंजाब के कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने इसके लिए सीधे तौर पर अपने गेंदबाजों को जिम्‍मेदार ठहराया।

हम कुछ कैच पकड़ सकते थे- श्रेयस अय्यर

मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो ये एक शानदार स्कोर था। मुझे अभी भी हंसी आ रही है कि सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 ओवर (1.3 ओवर) शेष रहते हुए इसे हासिल कर लिया। हम कुछ कैच पकड़ सकते थे, लेकिन वह (अभिषेक) भाग्यशाली रहे। वह असाधारण थे। संक्षेप में कहें तो हमने अपनी उम्मीदों के मुताबिक गेंदबाजी नहीं की। हमें ड्रॉइंग बोर्ड पर जाकर सुधार करना होगा।

ओस को भी बताया बड़ा फैक्‍टर

उन्‍होंने कहा कि उनकी ओपनिंग पार्टनरशिप (अभिषेक और हेड के बीच) शानदार थी, उन्होंने हमें बहुत ज़्यादा मौके नहीं दिए। ओवर रोटेशन हमारी तरफ़ से बेहतर हो सकता था। फर्ग्यूसन आपको विकेट दिला सकते हैं, लेकिन ऐसा (चोट लगना) होता रहता है, यह खेल का एक हिस्सा है। आगे बढ़ने के लिए ये हमारे लिए सीख है। हालांकि दूसरे गेंदबाज़ भी ऐसा ही कर सकते थे। मैंने और वढेरा ने सोचा कि 230 रन एक अच्छा स्कोर होगा, लेकिन मुझे लगता है कि ओस ने हमारे लिए (दूसरी पारी के दौरान) मुश्किल बना दिया। अभिषेक की पारी मेरे द्वारा देखी गई सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी।

यह भी पढ़ें : अभिषेक शर्मा की शतकीय पारी, हैदराबाद ने चेज़ किया IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

मैं अभिषेक की बल्लेबाजी का बहुत बड़ा फैन- कमिंस

वहीं, पैट कमिंस ने कहा कि यह हमारी शैली के अनुकूल है और हम जानते हैं कि हम जीतेंगे। यह एक अच्छा विकेट था और गेंद यहां उछाल लेती है। 10 से कम के किसी भी ओवर में आपको एक गेंदबाज के रूप में बड़ी जीत का अहसास होता है। यह पागलपन की तरह है कि आप उस स्कोर का पीछा करते हुए अर्ध-आत्मविश्वास महसूस करते हैं। मैं अभिषेक की बल्लेबाजी का बहुत बड़ा फैन हूं। हम नुस्खा नहीं बदलना चाहते थे। बल्लेबाजी समूह ने पिछले साल काफी अच्छा खेला और हमें उनकी क्षमताओं पर भरोसा है।