scriptकहने को Tim Southee गेंदबाज हैं, टेस्ट मैच में सचिन, रोहित, पोंटिंग, डिविलियर्स को भी छोड़ा पीछे | New Zealand Tim Southee best in hit test sixes left behind sachin | Patrika News
क्रिकेट

कहने को Tim Southee गेंदबाज हैं, टेस्ट मैच में सचिन, रोहित, पोंटिंग, डिविलियर्स को भी छोड़ा पीछे

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) वैसे तो एक तेज गेंदबाज है लेकिन वह टेस्ट मैचों में छ’क्के लगाने के मामले में 15वें नंबर पर मौजूद हैं। इस रिकॉर्ड के मामले में उन्होंने दिग्गज रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है।

नई दिल्लीJun 26, 2022 / 06:56 pm

Mohit Kumar

Tim Southee

Tim Southee

कहते हैं क्रिकेट एक अनप्रिडिक्टेबल गेम हैं, साथ ही क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है। यह बात शत प्रतिशत सच है और क्रिकेट रिकॉर्डस पर भी यह बात लागू होती है। वैसे कोई खिलाड़ी गेंदबाजी में अच्छा होता है तो कोई बल्लेबाजी में, तो कोई खिलाड़ी फील्डिंग में लेकिन कुछ खिलाड़ी तीनों विभाग में भी शानदार प्रदर्शन करतें है। कुछ टीमों के खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जो गेंदबाज हैं लेकिन उनके नाम बल्लेबाजी के भी कई रिकॉर्ड हैं। इसके उलट कुछ ऐसे बल्लेबाज भी हैं जिनके नाम गेंदबाजी के भी कई खास रिकॉर्ड है। आज हम आपको न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) के एक टेस्ट रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गज क्रिकेटरों को पीछे छोड़ दिया है
छ’क्के लगाने का बनाया है ये खास रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ चल रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का टिम साउदी हिस्सा हैं। इस सीरीज में वह कई मौकों पर अपनी टीम के लिए शानदार गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी करते हुए भी देखे गए हैं। तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में टिम साउदी ने 29 गेंदों में 33 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 1 गगनचुंबी छ’क्का भी लगाया। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में छ’क्के लगाने के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें – सुविधाओं के अभाव में Anita Kumari मात्र माड़ भात खाकर बनी इंटरनेशनल फुटबॉलर, Under 17 FIFA Womens Wolrd Cup के लिए हुआ चयन
बता दें कि रिकी पोंटिंग के नाम टेस्ट में 73 छ’क्के लगाने का रिकॉर्ड है। वहीं टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर ने मात्र 69 छ’क्के लगाए हैं। तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम 67 और डिविलियर्स के नाम 64 छ’क्के लगाने का रिकॉर्ड है। वैसे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छ’क्के लगाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ही पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम के नाम है जिन्होंने कुल 107 छ’क्के अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के दौरान लगाए।
न्यूजीलैंड के टिम सऊदी गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में शानदार खेल दिखाया है। 88 टेस्ट मैच खेलते हुए उन्होंने कुल 346 विकेट अपने नाम किए हैं जबकि इतने ही मैचों में 16.25 के औसत से उन्होंने कुल 1853 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका हाईएस्ट स्कोर 77 रन है जबकि 5 अर्धशतक भी उनके बल्ले से निकले हैं।

यह भी पढ़ें – Umran Malik को टी-20 World Cup में चुना जाना चाहिए- पूर्व भारतीय दिग्गज ने की मांग

Home / Sports / Cricket News / कहने को Tim Southee गेंदबाज हैं, टेस्ट मैच में सचिन, रोहित, पोंटिंग, डिविलियर्स को भी छोड़ा पीछे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो