scriptRR vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11 | Rajasthan Royals vs Delhi Captials, IPL 2024: Rishabh pant won the toss chose to bowl | Patrika News
क्रिकेट

RR vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली के लिए मुकेश कुमार और एनरिच नॉर्त्जे इस मैच में खेल रहे हैं। वहीं राजस्थान ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।

नई दिल्लीMar 28, 2024 / 07:03 pm

Siddharth Rai

rr_vs_dc_.jpg

Rajasthan Royals vs Delhi Captials, Indian Premier league 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वे संस्करण का 9वां मुक़ाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जा रहा है। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम (SMS) में खेले जा रहे इस मुक़ाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। करेबियाई बल्लेबाज शाई होप चोट के चलते इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। वहीं भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पिछले मुक़ाबले में चोटील हो गए थे। इन दोनों खिलाड़ियों की जगह तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और एनरिच नॉर्त्जे को मौका मिला है। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हमेशा टक्कर का मुक़ाबला देखने को मिला है। दोनों टीमों के बीच अबतक 27 आईपीएल मुक़ाबले खेले गए हैं। इनममें से राजस्थान रॉयल्स ने 14 और दिल्ली कैपिटल्स ने 13 मैचों में जीत दर्ज़ की है। राजस्थान के खिलाफ दिल्ली का उच्चतम स्कोर 207 रन का है जबकि सैमसन की टीम ने 222 रन बनाए हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 –
राजस्थान रॉयल्सः संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान, युजवेंद्र चहल।

दिल्ली कैपिटल्सः ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, एनरिच नॉर्त्जे, खलील अहमद।

Home / Sports / Cricket News / RR vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो