Published: Aug 13, 2021 11:38:32 pm
भूप सिंह
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने विदेशी धरती पर सबसे तेज एक हजार रन बनाने में पूर्व कप्तान महेंद्र धोनी को पीछे छोड़ अपने नाम एक नया रिकॉर्ड किया है।
नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 364 रनों का स्कोर किया। केएल राहुल के 129 रनों और रोहित शर्मा की 83 रनों की बदौलत टीम इंडिया इस बड़े टोटल तक पहुंचीं। इस पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 37 रनों की शानदार और छोटी सी पारी खेलकर अपने एक अनोखा रिकॉर्ड कर लिया। ऐसा एक रिकॉर्ड जो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी अपने नाम नहीं कर पाए थे।