scriptICC T20 Ranking में टॉप पर पहुंची शेफाली वर्मा, 19 पायदान की लगाई छलांग | Shefali verma on top position in ICC t20 Ranking | Patrika News
क्रिकेट

ICC T20 Ranking में टॉप पर पहुंची शेफाली वर्मा, 19 पायदान की लगाई छलांग

Highlight
– शेफाली वर्मा ने 19 पायदान की छलांग लगाई है
– सबसे कम उम्र में ये मुकाम हासिल करने वालीं पहली भारतीय खिलाड़ी बनी हैं शेफाली
– विश्व कप के 4 मैचों में शेफाली ने बनाए 161 रन

नई दिल्लीMar 04, 2020 / 11:42 am

Kapil Tiwari

shefali_verma.jpeg

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में चल रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप ( Women T20 World Cup ) में भारत की सबसे कम उम्र की खिलाड़ी शेफाली वर्मा ( Shefali Verma ) का बल्ला खूब चल रहा है। शेफाली ने अभी तक टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी से अच्छा खासा प्रभावित किया है। अपने प्रदर्शन के दम पर ही शेफाली वर्मा आईसीसी की टी20 रैंकिंग में टॉप पोजिशन पर पहुंच गई हैं।

19 पायदान की लगाई छलांग

बुधवार को जारी टी20 रैंकिंग में शैफाली वर्मा 19 पायदान की छलांग लगाकर नंबर वन बल्लेबाज बन गई है। उन्होंने न्यूजीलैंड की कप्तान सुजी बेट्स को पछाड़ा है। शेफाली 761 पॉइंटस के साथ पहले पायदान पर हैं। वहीं दूसरे नंबर पर सुजी के 750 पॉइंट्स हैं।

https://twitter.com/MRFWorldwide?ref_src=twsrc%5Etfw

कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं कर पाया आज तक ऐसा

16 साल की शेफाली भारत की तरफ से सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बनी हैं, जिन्होंने आईसीसी की लिस्ट में टॉप किया है। इस उपलब्धि को आज तक कोई पुरूष भारतीय क्रिकेटर भी हासिल नहीं कर पाया है।

https://twitter.com/ICC/status/1235052495220527107?ref_src=twsrc%5Etfw

टी20 वर्ल्ड कप में शेफाली का प्रदर्शन

आपको बता दें कि शेफाली को ये उपलब्धि टी20 वर्ल्ड कप में उनके प्रदर्शन को लेकर मिली है। शेफाली ने इस टूर्नामेंट के चार लीग मैचों में 161 के स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए हैं। हालांकि उनके बल्ले से अभी कोई हाफ सेंचुरी नहीं निकली है।

स्मृति मंधाना को रैंकिंग में नुकसान

टॉप-10 महिला टी20 बैटर्स में स्मृति मंधाना को रैंकिंग में दो पायदान का नुकसान उठाना पड़ा है और वो अब छठे नंबर पर खिसक गई हैं। जेमिमाह रॉड्रिगुएज को भी दो पायदान का नुकसान हुआ है और वो 9वें पायदान पर खिसक गई हैं।

Home / Sports / Cricket News / ICC T20 Ranking में टॉप पर पहुंची शेफाली वर्मा, 19 पायदान की लगाई छलांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो